scorecardresearch
 

पत‍ि संग लॉन्ग ड‍िस्टेंस र‍िलेशन में क्यों रहती हैं राध‍िका आप्टे? ये है वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस राध‍िका आप्टे अपनी शानदार अदाकारी के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. लेकिन राध‍िका की पर्सनल लाइफ किसी फिल्म की द‍िलचस्प कहानी से कम नहीं है.

Advertisement
X
राध‍िका  PHOTO: इंस्टाग्राम
राध‍िका PHOTO: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस राध‍िका आप्टे अपनी शानदार अदाकारी के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. लेकिन राध‍िका की पर्सनल लाइफ किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. दरअसल राध‍िका आप्टे ने बेंड‍िक्ट टायलर के संग साल 2012 में शादी की थी. लेकिन दोनों शादी के बाद भी साथ नहीं रहकर लॉन्ग ड‍िस्टेंस र‍िलेशन में रहते हैं. ऐसे र‍िश्ते कम ही देखे जाते हैं. इसल‍िए राध‍िका से कई बार इस बारे में सवाल भी किया जाता है कि आप शादी के बाद भी मुंबई रहकर अपनी मैर‍िड लाइफ कैसे जीती हैं. इन सारे सवालों का जवाब हाल ही में कॉस्मोपॉल‍िटन मैग्जीन को द‍िए एक इंटरव्यू में राध‍िका ने दिया.

राध‍िका ने बताया, मेरे  लॉन्ग ड‍िस्टेंस र‍िलेशनश‍िप पर कई बार सवाल पूछे जाते हैं. लेकिन मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है. हमारी मुलाकात आठ साल पहले एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. बेंड‍िक्ट टायलर एक म्यूजीश‍ियन हैं, वो लंदन में रहते हैं.

Advertisement

राध‍िका बताती हैं कि जब लोग मेरी शादी पर चौंकते हुए सवाल करते हैं तो मैं यही कहती हूं कि ये एक रज‍िस्टर्ड मैर‍िज है. शुरुआत के द‍िनों में बेंड‍िक्ट अपना काम छोड़कर मेरे साथ इंड‍िया बस गए थे लेकिन फिर हम दोनों ने तय किया कि ये ठीक नहीं है. हम दोनों अपने काम को लेकर काफी सीर‍ियस हैं. ऐसे में किसी का अपने काम से दूर रहना ठीक नहीं है. राध‍िका से पूछा गया कि आप कैसे अपने पत‍ि से मिलती हैं. इस पर राधिका ने कहा, ये आसान नहीं है. हम महीने में एक बार मिलना जरूर प्लान करते हैं, फिर उसके लिए हम दोनों को चाहे अपना शेड्यूल बदलना पड़े. हम द‍िन में 10 बार एक-दूसरे से फोन में बात करते हैं. हम दोनों भले ही एक देश में नहीं हैं लेकिन दोनों कहां है, ये एक-दूसरे को पता रहता है.

View this post on Instagram

I just got hands on experience of the super powerful Samsung Galaxy Note9 at Samsung Store visit in Mumbai. It's a feature packed flagship that’s been designed for people like me who demand more from their smartphone, and it’s amazing Bluetooth enabled SPen, 1TB ready storage and a 4000 mAh all day battery is what sets the Galaxy Note9 apart. #GalaxyNote9

Advertisement

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

View this post on Instagram

#Repost @radhikaofficial for @vogueindia’s #VogueWomenOfTheYear, November 2018 Issue. Photograph by: @thebadlydrawnboy Stylist: @anaitashroffadajania Hair: @yiannitsapatori @fazemanagement Makeup: @namratasoni Producer: @imran_khatri IKP TEAM: @nidh.i , @shraddhakharpude @rutaceae_yo #radhikaapte #VogueWomenOfTheYear #Vogue #VogueIndia #November #Work #Editorial

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

View this post on Instagram

Making a statement in @arokaofficial in this georgeous concept lehenga with such a beautiful story depicted in it to launch their brand new collection designed by Shweta Agarwal at @theweddingjunction_show #showstopper #radhikaapte #indiancouture

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

राध‍िका ने बताया, हमारे एक-दूसरे कि हर अपडेट पता रखने की सोच को दकियानूसी कह सकते हैं. लेकिन हमारे ल‍िए ये ऐसा है, जैसे हम एक-दूसरे की दुन‍िया का महसूस कर रहे हैं. हम दोनों में सबसे ज्यादा रोमांट‍िक में हूं. बेंड‍िक्ट तो काफी प्रैक्ट‍िकल हैं.

Advertisement
Advertisement