scorecardresearch
 

राधिका आप्टे को मिला एमी अवार्ड्स का नॉमिनेशन मेडल, सभी को कहा शुक्रिया

राधिका आप्टे को अपनी फिल्म लस्ट स्टोरीज के लिए बेस्ट परफॉरमेंस एक्ट्रेस की केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. अपना मेडल मिलने पर जताते हुए इंस्टाग्राम फोटोज शेयर कीं.

Advertisement
X
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे

Advertisement

हॉलीवुड में होने वाले इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट कुछ समय पहले जारी की गई थी. इस लिस्ट में एक्ट्रेस राधिका आप्टे का भी नाम था. अब राधिका का नॉमिनेशन मेडल उनके पास पहुंच गया है और वे खुशी से फूली नहीं समा रही हैं.

एमी अवार्ड्स 2019 की सेरेमनी सोमवार को होने वाली है और उससे एक दिन पहले यानी 24 नवंबर, रविवार को इसके नॉमिनेशन मेडल्स सभी नॉमिनेट हुए सेलेब्स के पास पहुंच चुके हैं. ये सेरेमनी हिल्टॉन न्यूयॉर्क होटल में होगी. इस साल के एमी अवार्ड्स भारत के लिए खास हैं क्योंकि इनमें बॉलीवुड की तीन प्रोजेक्ट्स सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज और द रीमिक्स को नॉमिनेट किया गया है.

राधिका आप्टे को अपनी फिल्म लस्ट स्टोरीज के लिए बेस्ट परफॉरमेंस एक्ट्रेस की केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. अपना मेडल मिलने पर  जताते हुए इंस्टाग्राम फोटोज शेयर कीं. उन्होंने एमी अवार्ड्स की जूरी का शुक्रिया अदा किया और बताया कि 25 नवंबर को ये सेरेमनी होने जा रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

Nomination medal! Thank you @iemmys ! Every nominee was given a medal today.. So honoured! Looking forward to the main ceremony on Monday!

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

View this post on Instagram

🏅❤️ thank you @iemmys 🥰 Outfit - @bibhumohapatra Jewellery - @Chopard Shoes - @Dyutibansalstudio Photography - @leahyanachekphotography Makeup - @malihajkhan Styled by - @who_wore_what_when

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

बता दें कि एमी अवार्ड्स के नॉमिनेशंस सितम्बर के महीने के अनाउंस किए गए थे. इसमें 21 देशों से 11 केटेगरी में अलग-अलग प्रोजेक्ट्स को नॉमिनेशन मिला है. इन देशों में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, कोलंबिया, अर्जेंटीना, हंगरी, इजराइल, पुर्तगाल, कतर, साउथ अफ्रीका, तुर्की, साउथ कोरिया, यूके, सिंगापुर, यूएसए और नीदरलैंड्स शामिल है.

राधिका आप्टे की बात करें तो उन्होंने अंधाधुन, शोर इन द सिटी, बदलापुर, लास्ट स्टोरीज और पार्च्ड जैसी फिल्मों में बढ़िया काम किया है.

Advertisement
Advertisement