एक्ट्रेस राधिका आप्टे और राजकुमार राव हाल ही में नेहा धूपिया के शो BFFs with Vogue में आए थे. शो में राधिका ने एकता कपूर के एक कमेंट का जवाब दिया. दरअसल, एक बार एकता ने कहा था- राधिका आप्टे कौन है? इसका जवाब देते हुए राधिका ने कहा ऐसे कमेंट्स से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
उन्होंने कहा- जब यह घटना हुई, तब मैं लंदन में डांस सीख रही थी. मुझे अभी भी नहीं पता कि ये क्यों कहा गया था. उन्होंने बताया कि मैं इस घटना के बाद एकता से मिली भी थी. वो मेरे साथ बहुत स्वीट थीं.
चैट शो में राजकुमार राव ने एक्ट्रेस के सामने 'उतारे कपड़े', VIDEO
उन्होंने आगे कहा- उस समय अफवाह थी कि मैं और तुषार डेट कर रहे हैं. मेरे पास तुषार का नंबर भी नहीं था. मुझे ये सब बहुत फनी लगता था क्योंकि मुझे इन सब की आदत नहीं थी.
हाल ही में राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी में तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
एक इंटरव्यू के दौरान अपने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर बात की थी. उन्होंने इसे थकाऊ और खर्चीला बताया था.
राधिका आप्टे ने इस बॉलीवुड एक्टर को बताया 'ओवररेटेड'
राधिका ने साल 2013 में बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी. फिल्मों में बिजी रहने की वजह से दोनों को साथ में कम समय मिल पाता है. उनकी पर्सनल लाइफ काफी हेक्टिक रहती है, क्योंकि उन्हें लंदन से भारत के बीच अक्सर ट्रेवल करना पड़ता है. उनके पति लंदन में रहते हैं.
बता दें कि राधिका जल्द नेटफ्िलक्स की पहली ओरिजनल इंडियन सीरीज 'सेकर्ड गेम्स' में नजर आएंगी. इसमें सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी होंगे. इससे पहले राधिका आर बाल्की की फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं.2012 में प्रकाश राज की फिल्म धोनी से तमिल फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साउथ की कई फिल्में की. इनमें रजनीकांत के साथ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबाली' भी शामिल है. राधिका आप्टे ने रजनीकांत की पत्नी की भूमिका की थी.