scorecardresearch
 

राधि‍का आप्टे बोलीं- बॉलीवुड में शोषण सिर्फ शारीरिक नहीं, ये सब होना भी आम

राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म शूटिंग के समय होने वाली उन बातों पर बात की, जो उन्हें कतई पसंद नहीं है.

Advertisement
X
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे

Advertisement

राधिका आप्टे अपने सख्त मिजाज के लि‍ए जानी जाती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म शूटिंग के समय होने वाली उन बातों पर बात की, जो उन्हें कतई पसंद नहीं है.

राधि‍का से पूछा गया था कि क्या वे काम या शूटिंग के दौरान 'न' कहकर लोगों को निराश करती हैं? जवाब में राधिका ने कहा, ये दिलचस्प है कि लोगों के बीच ये इम्प्रेशन है कि मैं चीजों को न कहती रहती हूं. जो लोग मुझे करीब से जानते हैं कि वे कहेंगे कि मैं कभी मना नहीं कर सकती. कई चीजें हैं जिन पर मैं राजी नहीं होती. जैसे लेट आना, शूटिंग के दिन बढ़ाना, अपने कॉन्ट्रेक्ट के खिलाफ जाना.

राधिका आप्टे ने पति से दूरी को बताया 'थकाऊ' और काफी 'महंगा'

 राधि‍का ने कहा, एक्स्ट्रा टाइम का कभी कोई पैसा पे नहीं किया जाता. शोषण सिर्फ सेक्सुअल नहीं होता. मैं कभी कुछ नहीं कहती. मुझे पता है कि मेरे आवाज उठाने से कुछ नहीं होगा, मैं अपना ही करियर खराब कर लूंगी. लेकिन यदि अक्षय कुमार आवाज उठाएं तो कुछ हो सकता है. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक जगह बना ली है. उनके साथ पैडमैन में काम करने का मेरा अनुभव काफी दिलचस्प रहा. वे आठ घंटे काम करते थे.

Advertisement

जब राधिका आप्टे ने तमिल स्टार को मार दिया थप्पड़, जानें क्यों किया था ऐसा

 राधिका कहती हैं, ''मैं हर महीने पति के साथ रहने के लिए लंदन जाने की कोशिश करती हूं. वे भी मुझसे मिलने के लिए आते रहते हैं. ये अनुभव हम दोनों के लिए काफी थकाऊ है और महंगा साबित होता है. मुझे याद है कि कभी-कभी लोग प्लेन में मिलते हैं और पूछते हैं कि इतना पैसा क्यों उड़ा रही हो? मेरी प्रतिक्र‍िया होती है कि ये क्या बात हुई. मैंने दो महीने में तीन यात्रा कीं. एक तो बिल्कुल लास्ट मिनट पर. मुझे अचानक वीक ऑफ मिल गया था.  ये काफी महंगी लाइफस्टाइल है. दो महंगे शहरों में दो घर और दो-तीन टिकट एक महीने में. इसलिए मैं फ‍िजूल खर्च नहीं करती.''

 बता दें कि राधिका जल्द नेटफ्‍िलक्स की पहली ओरिजनल इंडियन सीरीज 'सेकर्ड गेम्स' में नजर आएंगी. इसमें सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी होंगे. इससे पहले राधिका आर बाल्की की फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थी.

Advertisement
Advertisement