scorecardresearch
 

सेक्स-पीरियड्स के बारे में बात करना गलत मानते हैं लोग: राधिका आप्टे

एक इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने कहा कि लोगों के सामने पैड को छूने में कोई शर्म महसूस नहीं होनी चाहिए. ये सब बहुत छोटी चीजें हैं जिनसे यहां लोगों को परेशानी होती है.

Advertisement
X
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे

Advertisement

अभिनेत्री राधिका आप्टे अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. राधिका को अगर अच्छी फिल्म और स्क्रिप्ट मिले तो उन्हें एक्सपोज करने में भी कोई परेशानी नहीं है जैसा कि हम साल 2016 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पार्च्ड’ में देख चुके हैं.

राधिका आप्टे का यह न्यूड सीन हुआ लीक...

अब राधिका अक्षय कुमार के साथ ‘पैड मैन’ नाम की फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म में अक्षय कुमार अरुणाचलम मुरुगनांथम के रोल में नजर आएंगे जिन्होंने ऐसी मशीन बनाई थी जिससे कम कीमत में सैनिटरी नैपकिन बन सकें, और फिर सैनिटरी पैड्स बन सकें और पूरे भारत में गांव की महिलाओं को आसानी से पैड उपलब्ध हो सकें.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राधिका आप्टे ने बताया था कि भारत में कैसे आज भी सेक्स और पीरियड्स पर बात करना गलत माना जाता है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे देश को सेक्सुअल और फिजिकल चीजों से नफरत है. इनसे जुड़ी किसी भी चीज से यहां परेशानी होती है.

Advertisement

Movie review: जानें क्यों फिल्माया गया था 'पार्च्ड' में न्यूड सीन

अपने इंटरव्यू में बात करते हुए राधिका ने कहा लोगों के सामने पैड को छूने में कोई शर्म महसूस नहीं होनी चाहिए. ये सब बहुत छोटी चीजें हैं जिनसे यहां लोगों को परेशानी होती है.

बता दें कि फिल्म ‘पैड मैन’ में अक्षय कुमार और राधिका आप्टे के अलावा अभिनेत्री सोनम कपूर भी हैं. फिल्म के डायरेक्टर आर. बाल्की होंगे.फिल्म की कहानी मुरुगनांथम के आसपास घूमती है जिन्होंने अपनी पत्नी को पीरियड्स के समय होने वाली हाईजीन संबंधी परेशानियों को उठाते देखा था, इसके बाद उन्होंने आसानी से उपलब्ध हो जाने वाले अफोर्डेबल पैड्स बनाने का फैसला किया था. इस काम के दौरान उन्हें उनके परिवार और गांव वालों ने बहिष्कृत कर दिया था. फिल्म साल 2017 में ही रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement