scorecardresearch
 

राधिका आप्टे ने इस बॉलीवुड एक्टर को बताया 'ओवररेटेड'

फिल्म पैडमैन की एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड का ओवररेटेड एक्टर बताया है. जानें नेहा धूपिया के शो में एक्ट्रेस ने और क्या मजेदार खुलाए किए...

Advertisement
X
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे

Advertisement

हाल ही में नेहा धूपिया के शो में राजकुमार राव के साथ पहुंचीं राधिका आप्टे ने सवालों के मजेदार जवाब दिए. जहां उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड का ओवररेटेड एक्टर बताया.

दरअसल, राधिका और राजकुमार राव से बॉलीवुड के सबसे ओवररेटेड एक्टर के बारे में पूछा गया था. बिना हिचके सवाल का जवाब देते हुए राधिका ने सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिया.

'पैडमैन' से पहले बोल्ड हुईं राधिका आप्टे, नाइटी में दिखा ऐसा लुक

दूसरे सवाल में जब पूछा गया कि किस बॉलीवुड एक्टर को जिम सेशन से ज्यादा एक्टिंग क्लासेज की जरूरत है? इसपर राधिका ने सूरज पंचोली का नाम बताया.

The brilliant and beautiful BFFs bring their A Game on #BffswithVogue... coming soon on @colorsinfinitytv 💕

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

Advertisement

राधिका आप्टे जहां बेबाकी से सवालों के जवाब देती नजर आईं. वहीं राजकुमार राव ने ऐसे तीखे सवालों से दूरी बनाए रखी. उन्होंने ऐसे किसी सवाल का जवाब नहीं दिया जिससे साथी कलाकारों पर हमला हो. वह काफी शांत से नजर आए और उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं समझा.

पगले हीरो अक्षय की पैडमैन का पहला गाना आउट, अरिजीत की रोमांटिक आवाज

बता दें, राजकुमार राव फिलहाल फन्ने खां की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर भी होंगे. वहीं राधिका आप्टे की फिल्म पैडमैन 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इसमें सोनम कपूर और अक्षय कुमार नजर आएंगे. फिल्म में राधिका पैडमैन अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement