scorecardresearch
 

क्या आपने देखा राधिका आप्टे की फिल्म 'फोबिया' का टीजर

राधि‍का आप्टे की आने वाली थ्रि‍लर फिल्म 'फोबिया' का टीजर रिलीज. टीजर में एक राइम गाती नजर आ रही हैं राधि‍का.

Advertisement
X

Advertisement

राधि‍का आप्टे अबतक बॉलीवुड दर्शकों को अपनी बेहतरीन अदाकारा से कई बार चकित कर चुकी हैं. अब ए‍क बार फिर राधि‍का आप्टे अपनी आने वाली थ्रि‍लर फिल्म के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.

फिल्म का नाम है 'फोबिया', इस फिल्म में राधिका ए‍क ऐसी लड़की का किरदार अदा कर रही हैं जो कि किसी फोबिया से ग्रस्त है. फिल्म में उन्हें ए‍क आर्टिस्ट के तौर पर दिखाया जाएगा जिसके साथ एक रात एक ऐसा हादसा होता है कि उस रात उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है. उसे अगोराफोबिया नाम का फोबिया जो जाता है, जिसमें इंसान को सार्वजनिक जगहों पर जाने से या लोगों के बीच जाने से डर लगता है. इस फिल्म को डायरेक्टर किया है पवन कृपलानी ने. यह फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

देखें 'फोबिया' फिल्म का टीजर:

Advertisement
Advertisement