scorecardresearch
 

सैक्रेड गेम्स: पहले सीज़न में मौत के बाद भी दूसरे सीज़न में दिखेंगी राधिका आप्टे

सैक्रेड गेम्स के नए सीजन में राधिका आप्टे के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है. वे इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का हिस्सा बन सकती हैं.

Advertisement
X
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे के अभिनय से सजी वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स ने साल 2018 में खूब वाहवाही बटोरी. सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज को लेकर खूब बातें हुईं. सैक्रेड गेम्स का पहले सीजन एंड होने के बाद से ये सवाल सबके मन में है कि इसका दूसरा सीजन कब शुरू होगा. बता दें कि सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन पर काम चल रहा है. नए सीजन में राधिका आप्टे के रोल को लेकर संशय था मगर उनके प्रशंसकों के लिए ये खुशी की बात है कि वे वेब सीरीज का हिस्सा बन सकती हैं. पहले सीजन में मरने के बाद भी दूसरे सीजन में उनके कुछ सीन्स होंगे.

सैक्रेड गेम्स में रॉ एजेंट, अंजली माथुर के रोल में नजर आने वाली राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे नए सीजन का पार्ट हो सकती हैं. बता दें कि उनका किरदार पहले सीजन के अंत में छोटा हो गया था. सीरियल में कुछ फ्लैशबैक के सीन होंगे जिसमें वे नजर आ सकती हैं. बता दें कि पहले सीजन में राधिका के कैरेक्टर की मौत हो जाती है. दूसरे सीजन में उनके होने की कोई गुंजाइश नहीं थी मगर अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक वे नए भाग में कुछ सीन्स के दौरान नजर आ सकती हैं.  पिछली बार की तरह इस बार भी सैफ अली खान शो का हिस्सा होंगे. शो का टीजर जारी किया जा चुका है. जिसके बाद से नए सीजन को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है. सीरीज 2020 में रिलीज की जा सकती है. पहले सीजन में 8 एपिसोड थे और इस सीजन में भी 8 एपिसोड होने की संभावना है.

Advertisement

View this post on Instagram

For @papermagazine shot by @ashishnshah make up by @akgunmanisali hair by @cloverwootton styling @ruhani_s creative director @kshitijkankaria #papermagazine #photoshoot

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

View this post on Instagram

A beautiful London evening #coldandsunny #wineandfriends #myberethat

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

राधिका आप्टे की बात करें तो पिछले कुछ समय से वे चैलेंजिंग रोल्स कर रही हैं. साथ ही उनकी फिल्में बॉक्सऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही हैं. साल 2018 राधिका आप्टे के लिए शानदार रहा. उनकी फिल्म पैडमैन, लस्ट स्टोरीज, अंधाधुन और बाजार को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. कमाई के मामले आगे रहीं. राधिका इस समय इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. वे द आश्रम और द वेडिंग गेस्ट में काम करती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement