scorecardresearch
 

लंदन के रेस्टोरेंट में खाना खाकर खुश राधिका आप्टे, मास्क ना पहनने पर हुईं ट्रोल

राधिका ने लंदन में मौजूद एक लोकप्रिय भारतीय रेस्टोरेंट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया. राधिका को इस रेस्टोरेंट का खाना इतना पसंद आया कि उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट कर डाला. हालांकि वे अपनी इस तस्वीर को लेकर ट्रोल भी होने लगीं.

Advertisement
X
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे

Advertisement

बॉलीवुड में जहां कई सेलेब्स कोरोना वायरस महामारी के चलते घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं कई सितारे अपने करीबियों से मिलने के लिए दूसरे शहर पहुंचे हैं तो कुछ देश से बाहर भी जा चुके हैं. कुछ समय पहले अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान राधिका मदान और रकुल प्रीत जैसे सितारे अपने-अपने होमटाउन पहुंचे थे वहीं सनी लियोनी अमेरिका में अपने परिवार के पास पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा राधिका आप्टे भी अपने पति के पास लंदन में मौजूद हैं. उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की जिस पर फैंस ने उन्हें ट्रोल किया.

राधिका ने लंदन में मौजूद एक लोकप्रिय भारतीय रेस्टोरेंट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया. इस तस्वीर में राधिका के अलावा शेफ सुरेंदर मोहन को भी देखा जा सकता है. राधिका को इस रेस्टोरेंट का खाना इतना पसंद आया कि उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट ही कर डाला.

Advertisement

उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, थैंक्यू यू मुझे होस्ट करने के लिए और घर का शानदार खाना खिलाने के लिए. सुरेंदर मोहन आपका स्टाफ बेहद शानदार है. मैं अपने दोस्तों के साथ यहां एक बार फिर आना चाहूंगी. आपका बहुत बहुत शुक्रिया. राधिका के इस पोस्ट पर सोनम कपूर ने भी कमेंट किया और इस रेस्टोरेंट को बेस्ट बताया. राधिका ने सोनम से पूछा कि वे इस रेस्टोरेंट में कब आई थीं.

View this post on Instagram

What better way to come out of the lockdown and dine in a restaurant again! Thank you @jamavarlondon for hosting us and treating us with such delicious home food. Surender Mohan, the chef and your staff were too generous and kind. Can not wait to revisit with friends soon. Big thank you! ❤️❤️ #indianfood #dinningout #littletasteofhome #jamavarlondon

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

मास्क ना लगाने पर ट्रोल हुईं राधिका

हालांकि कई ऐसे लोग भी थे जिन्हें राधिका का ये पोस्ट पसंद नहीं आया क्योंकि उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था. एक यूजर ने ये भी लिखा कि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए था. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि राधिका आप्टे को अपने लाखों फॉलोअर्स के लिए सही उदाहरण पेश करना चाहिए था और मास्क के साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए था. बता दें कोरोना वायरस महामारी के चलते मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे शब्द काफी आम हो गए हैं और भारत से लेकर लंदन तक में इस वायरस का खतरनाक प्रभाव देखने को मिला है.

Advertisement
Advertisement