साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की अगली फिल्म 'काबली' में एक्ट्रेस राधिका आप्टे, उनके साथ नजर आएंगी. राधिका इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू करेंगी.
रजनीकांत स्टार्र फिल्म 'काबली' के लिए राधिका आप्टे ने कहा कि वह इसकी शूटिंग दिसंबर से शुरू करेंगी. 17वें जियो एमएएमआई मुंबई फिल्मोत्सव में शामिल हुई राधिका ने 'काबली' को लेकर यह भी कहा कि "मैं काफी एक्साइटेड हूं. मैं दिसंबर की शुरुआत में ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दूंगी. फिल्म की शूटिंग लोकेशन अभी फाइनल नहीं है."
डायरेक्टर पी. रंजीत की फिल्म 'काबली' में राधिका सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी का रोल कर रही हैं. इस फिल्म में रजनीकांत की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के पहले फेज की शूटिंग चेन्नई में पूरी कर ली गई है. इस फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग मलेशिया में होगी. फिल्म 'काबली' अप्रैल 2016 में रिलीज होगी.
इनपुट-IANS