एक्ट्रेस राधिका आप्टे बॉलीवुड की चौथी एक्ट्रेस हो गई हैं जिसने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म साइन की है. रजनीकांत ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने 40 साल पूरे किए हैं.
राधिका से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने रजनीकांत के साथ फिल्म 'रोबोट,' दीपिका पादुकोण ने 'कोचडीयान' और सोनाक्षी सिन्हा ने 'लिंगा' की हैं. अब राधिका आप्टे सुपरस्टार के साथ साउथ की फिल्म करने वाली हैं. इस फिल्म में रजनीकांत एक डॉन के रूप में नजर आएंगे.
राधिका कहती हैं, 'यह अवसर काफी कम लोगों को मिलता है. इस तरह का रोल मिलना मेरे लिए बड़ी बात है. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे यह फिल्म मिली.'