लीना यादव डायरेक्टेड और बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की फिल्म 'पाच्र्ड' का प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल 2015 में होगा. फिल्म भारत के गुजरात राज्य के एक ग्रामीण इलाके पर बनी है.
फिल्म में चार आम महिलाओं रानी, लज्जो, बिजली और जानकी की कहानी है. बदलापुर की एक्ट्रेस के अलावा 'पाच्र्ड' में आदिल हुसैन, सुरवीन चावला, तनिष्ठा चटर्जी और सयानी गुप्ता शामिल हैं. आप्टे ने ट्विटर पर पोस्ट किया, और अब आखिरकार लीना, तनिष्ठा, सुरवीन चावला , आदिल हुसैन की फिल्म 'पाच्र्ड' का ऑफिशियल प्रीमियर टीआईएफएफ 2015 में होगा. मैं बहुत खुश हूं...
And it's official! #Parched to premier in #TIFF2015 @leenayadav @TannishthaC @SurveenChawla @_AdilHussain finally!! I am soooo happy ❤️
— Radhika Apte (@radhika_apte) July 29, 2015
यादव ने इससे पहले फिल्म 'शब्द' का डायरेक्शन किया था जिसमें ऐश्वर्या राय और संजय दत्त थे. इसके अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन और बेन किंग्सले अभिनीत फिल्म 'तीन पत्ती' का भी डायरेक्शन किया था.