इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल के लिए तैयार की गई शॉर्ट फिल्म का यह वीडियो लीक होने से अनुराग कश्यप बेहद आहत हैं. अनुराग ने इस मामले की जांच के लिए पुलिस की सहायता भी ली है. अनुराग ने बताया, यह एक खास तरह कि फिल्म थी जिसमें दुनिया के अलग अलग 6 डायरेक्टर्स को शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट करने को कहा गया था. यह फिल्म एक रियल स्टोरी पर बेस्ड है. जिसमें एक्ट्रेस अपनी ड्रेस ऊपर उठाकर अपनी बॉडी का नीचे का पार्ट बेनकाब करती है.
अनुराग ने बताया कि इस तरह का शॉट लेना एक चैलेंज था क्योंकि इसे नॉन सेक्शुअल तरीके से फिल्माया जाना था. इस तरह
के सीन के लिए सबसे बड़ी चुनौती एक्ट्रेस का चुनाव था. इस तरह के सीन करना अपने आप में ही साहस की बात थी. शूटिंग के दौरान
एक्ट्रेसिस सहज महसूस कर सकें इसलिए महिला क्रू मेंबर्स ही वहां मौजूद रहीं.
पोस्ट-प्रोडक्शन के हरेक स्टेज पर इसके पार्ट या तो ब्लैंक भेजे गए या फिर भेजने से पहले पिक्सेलेटेड कर दिया गया इसलिए कोई नहीं जान पाया कि फिल्म का हिस्सा कौन है. सभी चीजों का ध्यान रखने के बाद एक महीने पहले ये फिल्म न्यूयॉर्क में डिलिवर की गई और तब कहीं एक महीने के बाद अचानक ये वीडियो ऑनलाइन हो गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.