पाकिस्तान के कलाकारों पर बैन के मामले में बॉलीवुड सितारों के एक के बाद एक बयान आ रहे हैं. स्विस ब्रांड के घड़ियों के शोरूम के उद्घाटन पर पहुंचीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने भी अब इस मामले पर अपना पक्ष सामने रखा है.
राधिका ने कहा, 'उरी में जो हुआ वो भयावह था. लेकिन इसका असर दूसरी चीजों पर नहीं पड़ने देना चाहिए. मैं समझती हूं कि कला में हमें जोड़ने की ताकत होती है. हमें प्रतिभा को बढ़ावा देना चाहिए.'
इसके अलावा राधिका ने फिल्म 'पार्च्ड' में अपनी को-एक्टर तनिष्ठा चटर्जी के उस स्टैंड का समर्थन किया है जो उन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' के सेट पर लिया था. राधिका ने कहा, किसी के रंग या शारीरिक बनावट का मजाक नहीं बनाया जाना चाहिए.
बता दें कि तनिष्ठा रंग पर मजाक किए जाने के बाद शो को बीच में ही छोड़ कर चली गई थीं. इस घटना पर तनिष्ठा ने फेसबुक पर पोस्ट लिख कर कड़ी नाराजगी जताई थी. इसके बाद शो जिस चैनल पर दिखाया जाता है, उस चैनल ने तनिष्ठा से माफी भी मांगी थी.
पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के बारे में कुछ ऐसा सोचते हैं बॉलीवुड सितारे
राधिका ने इस मुद्दे पर कहा, 'मैं समझती हूं कि रंग पर मजाक या शारीरिक बनावट को लेकर टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. इस तरह के जोक्स हास्य नहीं होते. क्या आप गोरे रंगवालों पर भी जोक करोगे? नहीं करोगे. इसलिए सांवले रंग वालों पर भी मत करो. किसी चीज की हद होनी चाहिए.'
राधिका ने फिल्म 'पार्च्ड' को दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया पर खुशी जताई. राधिका ने कहा कि वो ये देखकर खुश हैं कि इस तरह के सिनेमा को चाहने वाले भी लोग हैं.