फिल्म रईस की रिलीज के सालभर बाद इसके निर्देशक राहुल ढोलकिया ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का समर्थन किया है.
फिल्म रईस की रिलीज से पहले इसका विरोध हुआ था, क्योंकि इसमें शाहरुख खान के अपोजिट पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान थीं. उरी आतंकी हमले के बाद कुछ संगठनों ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग की थी. इसी दौरान फिल्म का भी काफी विरोध हुआ.
So sweet ! Somewhere I feel We have wronged her. our people forgot that she is an artist, not the enemy ! we took away her right as an actor ! Unfair. @TheMahiraKhan you are wonderful and thank you for being a part of #Raees https://t.co/pFMutxN1qq
— rahul dholakia (@rahuldholakia) December 15, 2017
हाल ही में माहिरा खान ने इस बारे में दुबई में हुए एक अवॉर्ड इवेंट में बात की. उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें कहा कि शाहरुख, राहुल, रितेश बत्रा या फिर फरहान अख्तर सभी का साथ बेहद शानदार रहा. हम सबसे ऊपर हमारी फिल्म थी, जिसने हमें साथ ला दिया. फिल्म को रिलीज की जरूरत थी, इसने अच्छा प्रदर्शन किया.
'रईस' की कमाई पहुंची 215 करोड़ रुपये
राहुल ढोलकिया ने इस इंटरव्यू को शेयर करते हुए लिखा है, कहीं न कहीं मुझे लगता है कि हम गलत थे. हमारे लोग भूल गए थे कि वह (माहिरा खान) एक कलाकार है, दुश्मन नहीं. हम एक एक्टर के तौर पर उसके अधिकारों से दूर रहे. ये गलत था. माहिरा आप बेमिसाल हो, रईस का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया.