शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' को भारत में लोग भले ही बहुत पसंद कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के लोग अब इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे. दरअसल पाकिस्तान में यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन सूत्रों की माने तो अब यह फिल्म वहां रिलीज नहीं होगी.
'रईस' में और बढ़ेगा माहिरा का रोल, जुड़ेगा एक नया गाना
पाकिस्तानी पत्रकार यूसरा अस्कारी ने ट्वीट कर कहा कि 'रईस' पाकिस्तान में दिखाने के लिए अनफिट घोषित कर दी गई है.
#Raees 'declared unfit for public exhibition across the country', say sources. #Pakistan
— Yusra Askari (@YusraSAskari) February 6, 2017
एक दूसरी पत्रकार नायला इनायत ने भी ट्वीट कर कुछ ऐसी ही बात कही है. उन्होंने कहा, 'रईस की रिलीज रोक दी गई है. सेंसर बोर्ड के कुछ सदस्यों का मानना है कि फिल्म में मुसलमानों को नकारात्मक रुप में दिखाया गया है.' हालांकि नायला ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि फिल्म पर आखिरी फैसला लेने के लिए सेंसर बोर्ड के फुल बोर्ड की मीटिंग आज एक बार फिर होगी.
#Raees release is halted. Pakistan establishment thinks the movie shows Muslims in negative roles whereas Hindus are shown in positive light
— Naila Inayat (@nailainayat) February 6, 2017
SRK playing a Shia bootlegger is bothering some members of the censor board, who think that there are several 'anti-state' scenes in #Raees. pic.twitter.com/dwBvmqEFWC
— Naila Inayat (@nailainayat) February 6, 2017
Meanwhile, a full board of central board of film censors is meeting today for a final verdict on the release of Raees.
— Naila Inayat (@nailainayat) February 6, 2017
वहीं रितिक रोशन-यामी गौतम की फिल्म 'काबिल' 3 फरवरी को पाकिस्तान में रिलीज हो चुकी है. अगर 'रईस' पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई तो इससे 'काबिल' के बिजनेस पर बहुत फर्क पड़ेगा.
'रईस' की कमाई पहुंची 215 करोड़ रुपये
बता दें कि 18 सितम्बर 2016 को हुए उरी अटैक के बाद 'काबिल' पाकिस्तान में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है.
हाल ही में माहिरा खान ने कहा था कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर से बैन हटने का इंतजार हम बहुत दिनों से कर रहे थे. 'रई'स बहुत बड़ी फिल्म है और पाकिस्तान में इसे बहुत लोग देखना चाहते हैं.
जब 'रईस' की 'लैला' पर हुई नोटों की बरसात
शाहरुख-माहिरा स्टारर 'रईस' में शाहरुख शराब के तस्कर बने हैं.