नए साल में शाहरुख के फैंस के लिए खबर... 25 जनवरी को रिलीज होने वाली शाहरुख की फिल्म 'रईस' के दो नए पोस्टर सामने आए हैं. एक पोस्टर में शाहरुख के साथ फिल्म की एक्ट्रेस माहिरा खान भी नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरे पोस्टर में शाहरुख सिर पर कैफिया और काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं.
O #Zaalima... pic.twitter.com/k2ZYrvV4nR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 2, 2017
'रईस' का गाना 'लैला मैं लैला...' हुआ रिलीज, देखिए सनी लियोन की ऐसी अदा
पोस्टर के साथ ही शाहरुख ने दो जबरदस्त कैप्शन भी डाले हैं. पहले पोस्टर में शाहरुख ने लिखा है, 'तू शमा है तो याद रखना...मैं भी हूं परवाना..'.वहीं दूसरे पोस्टर का कैप्शन है 'ओ जालिमा'.इसे शाहरुख ने #Zaalima के साथ ट्वीट किया है.
शाहरुख की 'रईस' पर कसा कानूनी शिकंजा, शिया समुदाय ने उठाई फिल्म के एक दृश्य पर आपत्ति
Tu shama hai toh yaad rakhna... Main bhi hoon parwana... pic.twitter.com/d0Y002yKyT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 2, 2017
इससे लग रहा है कि यह फिल्म का नया गाना है. इसे लेकर ट्वीट किए जा रहे हैं कि यह नया गाना बुधवार को लॉन्च होगा.
Monday - Poster
— SRK's WARRIOR (@SRKswarrior) January 2, 2017
Tuesday - Teaser of song
Wednesday - Video song .#HowRCEWorks
#Zaalima
आमिर की फिल्म 'दंगल' के बाद लोगों को शाहरुख की 'रईस' का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस पाकिस्तान की माहिरा खान हैं.