scorecardresearch
 

खाने में 'रईस' हो रहे शाहरुख, बंगले में बनवाएंगे अलग रसोई

शाहरुख को कुकिंग का इतना शौक है कि इसके लिए घर में एक अलग किचन बनवा रहे हैं. जानिए कुकिंग के शौक पूरा करने के लिए और क्या कर रहे हैं शाहरुख?

Advertisement
X
शाहरुख सीख रहे हैं कुकिंग
शाहरुख सीख रहे हैं कुकिंग

Advertisement

खबर है कि शाहरुख खान अपने खाना बनाने के शौक को और आगे ले जाना चाहते हैं. इसके लिए शाहरुख बैंडस्टैंड स्थित अपने बंगले मन्नत में एक नया किचन बनवा रहे हैं.

जनवरी की सर्दी में आग लगा देगा 'रईस' का नया पोस्टर

शाहरुख को बॉलीवुड में अच्छे होस्ट के तौर पर देखा जाता है. साथ ही उन्हें खाना बनाने का भी शौक है. शाहरुख खुद कहते हैं कि उन्हें इटैलियन डिशेज बनाना काफी पसंद है. इसे सीख भी रहे हैं और अपनी इस स्किल को और आगे ले जाना चाहते हैं.

'फराह की दावत' में एक साथ आएंगे शाहरुख और सलमान?

शाहरुख ने जीक्यू को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवार के पास कई होटल हुआ करते थे. तो कुकिंग के शौक की पीछे यही वजह रही है. शाहरुख कई सारी इटैलियन डिशेज बना लेते हैं और सीख भी रहे हैं ताकि बेहतर कुक बन सकें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement