शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' का टीजर तो एक साल पहले रिलीज कर दिया था लेकिन उसके ट्रेलर को लेकर लोगों में सस्पेंस अभी भी बरकरार है. पहले रिपोर्ट्स आ रहे थे कि फिल्म का ट्रेलर शाहरुख के बर्थडे 2 नवंबर को रिलीज होगा लेकिन उस दिन 'डियर जिंदगी' का पहला गाना रिलीज कर दिया गया.
डीएनए के रिपोर्ट के मुताबिक, 'डियर जिंदगी के प्रमोशन में कोई बाधा ना आए इसलिए शाहरुख और फिल्म के मेकर्स ने यह निर्णय लिया कि जब 'डियर जिंदगी' के सारे टीजर रिलीज हो जाएंगे तभी 'रईस' का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा.'
सूत्रों के मुताबिक, 'शाहरुख ने प्लान किया है कि 'रईस' का ट्रेलर 'डियर जिंदगी' के प्रिंट्स के साथ अटैच किया जाएगा और 'डियर जिंदगी' की रिलीज के एक-दो दिन पहले इवेंट में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होगा.'
बता दें कि 'रईस' 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर यह रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर 'काबिल ' के साथ क्लैश करेगी.