scorecardresearch
 

फिल्म 'रईस' के 'उड़ी उड़ी' में देखें शाहरुख का गरबा

जनवरी में रिलीज होने वाली 'रईस' के गाने और ट्रेलर पहले से ही चार्टबस्टर्स में शामिल होकर अपनी धाक जमाए हुए हैं, अब एक और नया गाना रिलीज हो गया है जिसमें शाहरुख कर रहे हैं गरबा...

Advertisement
X
'रईस' में शाहरुख और माहिरा
'रईस' में शाहरुख और माहिरा

Advertisement

शाहरुख खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म 'रईस' का तीसरा गाना गाना 'उड़ी उड़ी' रिलीज हो गया है. इस गाने में शाहरुख गरबा खेलते नजर आ रहे हैं.

गुजराती बैकग्राउंड में फिल्माए गए इस सॉन्ग में शाहरुख और माहिरा गरबा करते हुए भी नजर आ रहे हैं, दोनों की कैमेस्ट्री कमाल दिख रही है. ऐसा पहली बार हुआ है जब शाहरुख किसी गाने में गरबा खेलते नजर आएं हैं.

बता दें कि पूरे देश में मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी की जाती है और गुजरात में तो इस मौके पर पतंगबाजी फेस्टिवल भी होता है. इस 'उड़ी-उड़ी' गाने के बोल ऐसे हैं जिसमें शाहरुख खुद ही मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी को जस्टिफाई कर रहे हैं.

इस गाने को सुखविंदर सिंह, भूमि त्रिवेदी और करसन सगाथिया ने गाया है, इसके लिरिक्स जावेद अख्तर के हैं. शाहरुख खान ने इस गाने को ट्व‍ीट किया. शाहरुख ने लिखा , 'मकर संक्रांति आ ही गई है, दिल की पतंग देखो #उड़ीउड़ीजाए'.'

Advertisement

फिल्म में काफी दिनों बाद शाहरुख को एक्शन मूवी में देखने के लिए फैन्स में भी काफी उत्सुकता है और इसी वजह से 'रईस' का इंतजार पिछले एक साल से किया जा रहा है. 25 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है और रेड चिलीस और एक्सेल इंटरटेंमेंट फिल्म को प्रोड्यूस किया है.



Advertisement
Advertisement