बुधवार का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. लंबे इतंजार के बाद भारत की धरती पर राफेल फाइटर जैट ने दस्तक दी. 36 में से पांच राफेल विमान बुधवार को अंबाला में सुरक्षित लैंड किए. वो पल पूरे देश के लिए गर्व महसूस करने वाला था. इस अत्याधुनिक विमान के भारत आगमन से राजनीतिक गलियारों में तो हलचल देखने को मिली ही, इसके अलावा बॉलीवुड ने भी इसका दिल खोलकर स्वागत किया.
राफेल आने से खुश परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड इंडस्ट्री ने राफेल विमान की अहमियत को समझा और सोशल मीडिया पर इस कामयाबी के लिए बधाई दी. इस कड़ी में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए राफेल के भारत आने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने अपने पुराने दिनों को भी याद किया. परिणीति ने लिखा- ये मेरे होमटाउन के लिए ऐतिहासिक लम्हा है. घर के ऊपर से हवाई जहाज को गुजरते देख और उनकी आवाजों को सुन मेरा बचपन बीता है. गर्व है भारतीय और अंबालियन होने पर. परिणीति का ये ट्वीट इस समय वायरल हैं. सोशल मीडिया पर आज कल कम एक्टिव दिख रहीं परिणीति की तरफ से सामने आए इस ट्वीट ने सभी का ध्यान खींचा.
Such a historic moment for my hometown. Grew up hearing the Air Force jets crossing our house all my life! PROUD INDIAN AND AMBALIAN🙏💕 #Ambala #AmbalaAirbase https://t.co/1mM0WGriyR
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) July 29, 2020
वैसे परिणीति के अलावा अनुपम खेर ने भी राफेल का स्वागत बड़े ही अनोखे अंदाज में किया. उन्होंने गाने के जरिए इस ऐसिताहिसक लम्हे का जश्न मनाया. वो लिखते हैं- मेरे घर #Rafale आये औ राम जी. अनुपम के अलावा बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर की. वो लिखते हैं- राफेल ने हिंदुस्तान की धरती को छू दिया है. भारतीय वायुसेना को बधाइयां.
मेरे घर #Rafale आये औ राम जी... 🤓😎🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 29, 2020
सुशांत के सुसाइड के वक्त घर में मौजूद था कुक, पुलिस ने दर्ज किया बयानTouch down it is #RafaleInIndia congratulations @IAF_MCC on the new acquisition .... more power to us 😊
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) July 29, 2020
रिया को पहले मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं था, अब क्यों उठाई ट्रांसफर की मांग? बोले एक्टर के वकील
हिंदुस्तान को और ताकत मिले. बॉलीवुड के और भी कई सितारों ने इस मौके पर ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया. वैसे इससे पहले भी बॉलीवुड ने हर बड़े मौके पर एकजुटता दिखाई है और ऐसे ही देशहित के फैसलों का स्वागत किया है.