scorecardresearch
 

रागिनी एमएमएस-2 का ट्रेलर रिलीज

'रागिनी एमएमएस-2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देखकर यह स्‍पष्‍ट हो जाता है कि फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बोल्ड तेवरों के साथ फिल्म को 'हॉरेक्स' क्यों कहा है. फिल्‍म के ट्रेलर में हॉरर और सेक्स का जबरदस्त छौंक है.

Advertisement
X
रागिनी एमएमएस-2 फिल्म का एक सीन
रागिनी एमएमएस-2 फिल्म का एक सीन

सनी लियोन की बहुचर्चित फिल्‍म 'रागिनी एमएमएस-2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देखकर यह स्‍पष्‍ट हो जाता है कि फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बोल्ड तेवरों के साथ फिल्म को 'हॉरेक्स' क्यों कहा है. ट्रेलर में हॉरर और सेक्स का जबरदस्त छौंक है.

Advertisement


 

फिल्‍म में सनी लियोन बहुत ही बोल्‍ड नजर आ रही हैं. ट्रेलर में वह न सिर्फ लॉन्जरी में दिख रही हैं बल्कि लिप किसिंग शॉट भी कहर बरपा रही हैं. उम्मीद के मुताबिक यह फिल्‍म 'रागिनी एमएमएस' से भी दो कदम आगे है. फिल्म में बोल्‍ड अवतार के साथ ही उम्‍दा हॉरर सीन भी हैं.

फिल्‍म में चुड़ैल की कहानी है, अंधेरी रात का जिक्र है और सेक्स के दौरान इस्तेमाल होने वाली शब्दावली भी है. ठंडी आहें फिल्म के ट्रेलर में खूब सुनी जा रही हैं और सनी लियोन पानी में आग लगा रही हैं.

फिल्म में सनी लियोन और हनी सिंह का गाना 'चार बोतल वोदका' भी है जो 28 फरवरी को टीवी पर रिलीज होने जा रहा है. फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है यानी अपनी सांसें थामे रखिएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement