scorecardresearch
 

रागिनी एमएमएस-2 यानी दो में ज्यादा मजा है

जहां हनी और सनी हों तो वहां मजा अपने आप ही दोगुना हो जाता है. ऐसा ही इन दिनों में मुंबई में उस जगह देखने को मिल रहा है जहां सनी लियोन और हनी सिंह रागिनी एमएमएस-2 के गाने चार बोतल वोदका की शूटिंग कर रहे थे.

Advertisement
X

जहां हनी और सनी हों तो वहां मजा अपने आप ही दोगुना हो जाता है. ऐसा ही इन दिनों में मुंबई में उस जगह देखने को मिल रहा है जहां हसीनाओं की मलिका सनी लियोन और रैप के बादशाह हनी सिंह फिल्म रागिनी एमएमएस-2 के गाने चार बोतल वोदका की शूटिंग कर रहे थे. इन दोनों का यह कोलैबोरेशन सुर्खियां बटोर रहा है. जब ये दोनो स्टार मीडिया से मुखातिब हो रहे थे तो दोनों ने मीडिया के सामने उन्होंने एक रैप सुनाया. सनी के लिए सुनाए गए इस रैप ने सबको हैरान कर दिया.

Advertisement


यही नहीं फिल्म की टैगलाइन भी ओपन कर दी गई है. इसमें शरारतीपन की भरपूर महक है. टैगलाइन हैः दो में ज्यादा मजा है. जब हनी सिंह से विवादों का बादशाह होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इन बातों को हवा देने वाला नहीं बल्कि इनका शिकार हूं. बेशक अब इन दोनों के मदहोशी भरे साथ के लिए कुछ इंतजार तो बनता ही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement