सनी लियोन ने अपने अतीत को पीछे छोड़कर ऐक्टिंग में करियर बनाने का मजबूत इरादा बना लिया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि रागिनी एमएमएस-2 बॉलीवुड में उनकी आखिरी इरॉटिका होगी. हालांकि सनी अपनी आने वाली फिल्मों सेक्सी लुक नहीं छोड़ेंगी लेकिन वे हॉरर और सेक्स के छौंक जैसी फिल्मों पर थोड़ा लगाम कसेंगी.
सनी मुस्कराते हुए कहती हैं, 'जिस तरह का रिस्पॉन्स रागिनी एमएमएस-2 के मेरे सेक्सी गानों और गरमागर्म दृश्यों को मिल रहा है, उसे देखकर मैं बेहद खुश हूं. हालांकि मुझे यह सब करना पसंद था, लेकिन अब मैं अपने अंदर की कलाकार को तलाशना चाहती हूं.' रागिनी एमएमएस-2 में डराने और अरमानों को जगाने के लिए काफी कुछ है. फिल्म के निर्माताओं ने इसे डरावनी और सेक्सी फिल्म बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.
बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनुज गर्ग कहते हैं, 'सेक्स और हॉरर जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. हमेशा बिकाऊ है. जब आह के साथ ओह निकलता है तो यह फैन्स के लिए एकदम अलग अनुभव होता है.' सनी कहती हैं, 'यह बॉलीवुड की मेरी सबसे हॉट फिल्म है.' अब इंतजार करिए 21 मार्च तक का.