बालाजी मोशन पिचर्स कि हॉरेक्स फिल्म रागिनी एमएमएस-2 अब 21 मार्च को रिलीज होगी. पहले इस फिल्म को 17 जनवरी को रिलीज किया जाना था. यह दूसरा मौका है जब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है.
इस फिल्म के जबरदस्त वी.एफ.एक्स की वजह से इसकी तारीख आगे बढ़ाई गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर यह वादा करते हैं कि भारत में अब तक कि सबसे डरावनी और सेक्सी फिल्म होगी.
बालाजी मोशन पिक्चर्स के सी.ई.ओ. तनुज गर्ग कहते हैं, 'रागिनी एमएमएस फ्रेंचाइजी डेट हॉरर मूवी जॉनर का सटीक जवाब है. हम फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स से जुड़े वीएफएक्स काम को एकदम पुख्ता कर लेना चाहते हैं ताकि दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर सकें. इस बार सनी लियोन के लीड स्टार होने की वजह से हॉरर सेक्सी भी होगा.' एकदम सही.