आम तौर पर यूए सर्टिफाइड ट्रेलर्स को फिल्ममेकर सिनेमा में दिखाते हैं जबकि अनसेंसर्ड ट्रेलर को वे ऑनलाइन रिलीज करते हैं क्योंकि वहां सेंसरशिप का कोई फंडा होता नहीं हैं. लेकिन जब रागिनी एमएमएस-2 का गरमागरम ट्रेलर बालाजी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया तो इसे दो दिन में 15 लाख लोगों ने देखा. लेकिन तब तक यूट्यूब को बात समझ आ गई कि यह ट्रेलर काफी हॉट है.
बस यूट्यूब ने इसे 18 से ऊपर की उम्र वालों के लिए कर दिया. इसके मायने यह हुए कि ट्रेलर देखने के लिए एज वेरिफिकेशन अनिवार्य हो गया है. अभी तक बॉलीवुड की किसी मेनस्ट्रीम फिल्म के लिए ऐसा नहीं हुआ था.
बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनुज गर्ग कहते हैं, 'जहां इस तरह के प्रतिबंध से ट्रेलर देखने वालों की संख्या में मामूली गिरावट होगी, लेकिन प्रतिबंधित सामग्री को लेकर लोगों में जिज्ञासा अकसर बढ़ती ही है. ट्रेलर को ऑनलाइन और सिनेमा हॉल में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. जो भी सेक्स और हॉरर के इस तड़के को देखना चाहता है, वह आसानी से इस वेरिफिकेशन के बाद इसे देख सकता है.' एकता कपूर की यह हॉट मूवी 21 मार्च को रिलीज हो रही है.