scorecardresearch
 

रागिनी एमएमएस 2 पोस्टर : करिश्मा के TOPLESS लुक ने उड़ाए होश

रागिनी एमएमएस 2.2 का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है. इसमें एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा का बोल्ड लुक काफी चर्चा में है.

Advertisement
X
रागिनी एमएमएस 2.2 पोस्टर
रागिनी एमएमएस 2.2 पोस्टर

Advertisement

इन दिनों तमाम ट्रेडिंग टॉपिक्स के बीच सोशल मीडिया पर एक और चीज की काफी चर्चा है. यह है ALTBalaji की जल्द आने वाली वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस 2.2'. बीते दिनों इसका पहला लुक सामने आया था. अब इसका पहला पोस्टर जारी किया गया है.

इस पोस्टर को देखकर अब और भी साफ हो गया है कि इस वेबसीरीज में हॉरर और बोल्डनेस का काफी दमदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. पोस्टर में करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता की बोल्ड केमिस्ट्री भी इस वेब सीरीज के बारे में काफी कुछ बता रही है.

कहा तो यहां तक जा रहा है कि यह इंडियन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी किए गए अब तक के सबसे  बोल्ड पोस्टर्स में से एक है. अब शुरुआत ही ऐसी है, तो अंजाम क्या होगा...इसे लेकर भी सोशल मीडिया यूजर काफी कयास लगा रहे हैं.

Advertisement

'रागिनी एमएमएस 2' में जलवे बिखेरने को तैयार सनी लियोन

बता दें कि रिया सेन भी इस वेब सीरीज का हिस्सा हैं. वह इसमें सिमरन का रोल निभा रही हैं. हालांकि करिश्मा के किरदार का नाम अभी सामने नहीं आया है, मगर इतना तय़ है कि वह इस सीरीज में मुख्य किरदार अदा कर रही हैं.

इस वेब सीरीज की कहानी दो लड़कियों पर आधारित है. ये दोनों लड़कियां अपने कॉलेज में कुछ असामान्य घटनाओं की गवाह बनती हैं. दोनों इस रहस्य को सुलझाने के लिए जरूरी बताई गई एमएमएस सीडी की खोज में लग जाती हैं. इस दौरान क्या क्या घटता है, इसी पर यह वेब सीरीज आगे बढ़ती है.

एकता की वेब सीरीज 'रागिनी MMS 2.2' में इस एक्ट्रेस ने किया सनी लियोन को रिप्लेस

इसमें मुख्य किरदार निभाने वाली करिश्मा पवित्र रिश्ता और ये है मोहब्बते जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. इस वेब सीरीज को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इसके डायरेक्टर हैं सुयश वादवाकर.

Advertisement
Advertisement