scorecardresearch
 

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज, करिश्मा शर्मा का दिखा हॉट अवतार

ALT बालाजी ने गुरुवार को वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया. ट्रेलर में हॉरर से ज्यादा सेक्स सीन की भरमार है.

Advertisement
X
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का पोस्टर
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का पोस्टर

Advertisement

ALT बालाजी ने गुरुवार को वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया. 2011 में आई फिल्म रागिनी एमएमएस अपने हॉरर के लिए और 2014 में आई रागिनी एमएमएस 2 सनी लियोनी के ग्लैमर के कारण चर्चा में था. लेकिन रागिनी एमएमएस रिटर्न्स अपनी हीरोइन करिश्मा शर्मा के हॉटनेस के कारण सुर्खियों में बना हुआ है.

करिश्मा की बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुकी हैं. ट्रेलर की बात करें तो कुछ नयापन नहीं दिख रहा. कहानी एक कॉलेज पर आधारित है, जिसमें एक के बाद एक खून हो रहे हैं. एक वॉनमैन सबको चेतानवी देते हुए भी दिख रहा है कि मैंने मना किया था कि इस जगह कोई नहीं आएगा. करिश्मा और रिया सेन हो रहे खून का पता लगाने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

देखें ट्रेलर:

यह सारी घटनाएं एक MMS सीडी के कारण हो रही हैं. ट्रेलर में सिद्धार्थ गुप्ता का रोल ना के बराबर लग रहा है. ट्रेलर में हॉरर कम सेक्स सीन ज्यादा है.

करिश्मा शर्मा इससे पहले सीरियल 'पवित्र रिश्ता', 'ये हैं मोहब्बतें' और फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement