एकता कपूर के बालाजी प्रॉडक्शन की हॉरेक्स यानी हॉरर और सेक्स फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ की नायिका हैं सनी लियोन.न्यू ईयर मनाकर सनी लियोन अपने घर लॉस एंजिल्स से वापस मुंबई लौट आई हैं और इन दिनों रिहर्सल और शूटिंग में बिजी हैं. इस बारे में सनी समय-समय पर अपने ट्वीट्स के जरिए फैंस को इत्तिला करती रहती हैं. मगर इसी दौरान उन्होंने अपने एक डर के बारे में भी गुफ्तगू की. सवाल उठता है कि इतनी डरावनी फिल्म में बेधड़क काम कर रही सनी को आखिर किससे डर लगता है.जवाब है दांतों के डॉक्टर से.
सनी ने अपने ट्वीट्स में लिखा है कि मुझे बार-बार दांत साफ करवाने से नफरत है, मगर ये करना जरूरी है. फिर वह लिखती हैं कि बहुत राहत मिलती है, जब मेरा डेंटिस्ट मुझे बताता है कि आपके दांत पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इनमें कोई कैविटी नहीं है. आखिर में सनी लिखती हैं कि मैं डेंटिस्ट से बहुत डरती हूं.
चार बोतल वोदका को लेकर खुश भी हैं सनी
वैसे रागिनी सिर्फ डरी हुई ही नहीं है इस वक्त. खासी एक्साइटेड भी हैं. इसकी वजह हैं स्टार रैपर योयो हनी सिंह. योयो हनी सिंह के रैप पर अब सनी भी थिरकेंगी अपनी हॉरेक्स फिल्म में. हनी सिंह के रैप ट्रैक का टाइटल है 'चार बोतल वोदका'. इस बारे में अपनी खुशी को सनी ने ट्वीट्स के जरिए भी जाहिर किया. यह गाना फरवरी में रिलीज होगा और इसकी शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है.रागिनी एमएमएस 21 मार्च को रिलीज हो रही है.