सुरों की देवी लता मंगेश्कर और एआर रहमान की आवाज आज भी लोगों को सुकून पहुंचाती है. एआर रहमान की नई एलबम 'रौनक' का नया गाना 'लाडली' सोमवार को लॉन्च हुआ. इस गाने में लता मंगेशकर और रहमान ने अपनी आवाज दी है.
रहमान ने यह गाना महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर बनाया है. गाने के बोल पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने लिखे हैं. गाने के लॉन्च होते वक्त कपिल सिब्बल भी मौजूद रहे. 'रौनक' एलबम में कुल सात गाने हैं. इन गानों को लता मंगेशकर, चित्रा, श्रेया घोषाल, मोहित चौहान, श्वेता पंडित और जोनिता गांधी ने गाया है.
रहमान और कपिल सिब्बल ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की. रहमान ने कहा कि बहुत खुशी की बात है देश में मोदी जैसे नेता का होना. मैडिसन स्क्वॉयर पर मोदी के स्वागत पर कपिल सिब्बल ने भी खुशी जताई.