scorecardresearch
 

कपिल सिब्बल का लिखा गाना रहमान ने किया कम्पोज, लता ने गाया

ऑस्कर विजेता गायक-गीतकार ए.आर. रहमान ने सोमवार को अपनी नई एल्‍बम 'रौनक' लांच की. उन्होंने कहा कि वह इसे वोग एंपावर को समर्पित करते हैं. वोग एंपावर एक सामाजिक जागरूकता पहल है, जो महिला सशक्तिकरण की ओर ध्यान खींचता है.

Advertisement
X
ए.आर. रहमान का नया एल्बम लांच
ए.आर. रहमान का नया एल्बम लांच

ऑस्कर विजेता गायक-गीतकार ए.आर. रहमान ने सोमवार को अपनी नई एल्‍बम 'रौनक' लांच की. उन्होंने कहा कि वह इसे 'वोग एंपावर' को समर्पित करते हैं. 'वोग एंपावर' महिला सशक्तिकरण की दिशा में जागरूकता की एक पहल है.

Advertisement

रहमान ने एक बयान में कहा, 'मैं अपना नया एल्‍बम 'रौनक' इस अभियान को समर्पित कर वोग एंपावर के संदेश का प्रसार करने का संकल्प लेता हूं.'

'लाडली' इस एल्‍बम का मुख्य गीत है और इस गीत के बोल कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने लिखे हैं, जबकि इसे रहमान के साथ मिलकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया है.

'रौनक' में सात गीत हैं, जिन्हें लता मंगेशकर, चित्रा, श्रेया घोषाल, मोहित चौहान, श्वेता पंडित और जोनिता गांधी सरीखे संगीत जगत के कलाकारों ने गाया है.

देखें इस एलबम का ये दिल को छू लेने वाला गानाः

Advertisement
Advertisement