scorecardresearch
 

फिल्म में इन्होंने किया है प्र‍ियंका-राहुल गांधी का रोल, सामने आई फोटो

'एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री फिल्म मनमोहन स‍िं‍ह के जीवन पर बन रही है. इस फिल्म की स्टार कास्ट का खुलासा हाल ही में हुआ है. अनुपम खेर को मनमोहन स‍िंह के किरदार में देखना फैंस के लिए सरप्राइज था.

Advertisement
X
प्र‍ियंका-राहुल गांधी
प्र‍ियंका-राहुल गांधी

Advertisement

'एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री फिल्म मनमोहन स‍िं‍ह के जीवन पर बन रही है. इस फिल्म की स्टार कास्ट का खुलासा हाल ही में हुआ है. अनुपम खेर को मनमोहन स‍िंह के किरदार में देखना फैंस के लिए सरप्राइज था.

अनुपम खेर के बाद अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के किरदारों का लुक रिलीज किया गया है. अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अनुपम खेर के साथ एक्टर अर्जुन माथुर और अहाना कुम्रा नजर आ रही हैं. अहाना फिल्म में प्रियंका गांधी के रोल में नजर आएंगी. वहीं अर्जुन राहुल गांधी के रोल में नजर आएंगे.

Introducing @arjun__mathur as #ShriRahulGandhi and @aahanakumra as #MsPriyankaGandhi.🙏 #TheAccidentalPrimeMinister @tapmofficial #2004 #OathCeremony #VijayGutte @sunil_s_bohra

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

Advertisement

राहुल-प्र‍ियंका के किरदार से पहले पहले अनुपम खेर ने एक्टर राम अवतार भारद्वाज की तस्वीर शेयर की थी. राम अवतार फिल्म में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपयी का रोल निभा रहे हैं. इनके अलावा जरमन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट सोनिया गांधी के रोल में नजर आएंगी.

Introducing Shri. Ram Avatar Bhardawaj as former Prime Minister #AtalBihariVajpayeeji in the movie #TheAccidentalPrimeMinister.🙏😍 @tapmofficial

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

Introducing the very talented @divyasethshah. She portrays the character of Mrs. Gursharan Kaur, wife of honourable ex-Prime Minister of India #DoctorManmohanSinghJi in the movie #TheAccidentalPrimeMinister.🙏😍 @tapmofficial

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

संजय मरु की किताब 'एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर बन रही इस फिल्म को विजय रत्नाकर, हंसल मेहता के साथ मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है

Advertisement
Advertisement