बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना के बेटे एक्टर राहुल खन्ना ने हाल ही में अपनी एक सेमी-न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में वे आईने के पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस सेमी-न्यूड फोटो को पोस्ट करने के बाद राहुल ट्रोल हो गए.
फोटो में राहुल बाथरोब पहनकर आईने के सामने देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मुझे लगता है कि इसमें एक सीख है कि सही समय में सही जगह पर.' उनकी इस फोटो पर फैंस ने ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें ट्रोल कर दिया है.
View this post on Instagram
I feel there’s a lesson here about being in the right place at the right time. 📍
Advertisement
Bigg Boss 13: आसिम रियाज पर भड़के मनवीर गुर्जर बोले- क्या ये मानसिक रूप से बीमार है?
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने लिखा- मैंने भी इस बेबीडॉल को कॉपी करने की कोशिश की. ऐसा करने पर कुछ लोगों ने नौकरी छोड़ दी और शहर छोड़कर चले गए...और वो यहां आसपास भी नहीं थे, उन्होंने बस इसके बारे में सुना था. करण जौहर ने भी फोटो देखकर कुछ ऐसे रिएक्ट किया है. दरअसल, करण जौहर ने अह.... लिखकर एक्सक्लेमेशन भरा रिएक्शन दिया है.
गौरव कपूर ने लिखा- पूरी दुनिया में जितनी भी महिलाएं और पुरुष हैं, वे सब इस फोटो को देखकर थोड़े प्रेग्नेंट से पूरे प्रेग्नेंट होने वाले हैं. ये एक ग्लोबल मेडिकल इमरजेंसी है.
तारा शर्मा ने लिखा- मिस्टर R... जिसने भी इस मास्टर पीस को लिया है उन्होंने इस सीख को बहुत अच्छे से समझ लिया है. बताओ कौन है?
पूजा ढ़िंगरा ने लिखा- क्या आप इंटरनेट पर तबाही लाने की कोशिश कर रहे हैं?
पूजा के इस कमेंट पर मलाइका अरोड़ा ने लिखा- मुझे लगता है वो मिरर तोड़ने की कोशिश कर रहा है.
नागिन 4 शो छोड़ रही हैं जैसमीन भसीन, फैंस को लग सकता है झटका
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
राहुल खन्ना ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत तो आजमाई लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. उन्होंने अर्थ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा राहुल ने ऐलान, लव आज कल और रकीब जैसी फिल्मों में भी काम किया है. आज भी वे फिल्मों में साइड हीरो या फिर छोटे-मोटे रोल में नजर आ जाते हैं.