अभिनेत्री राइमा और रिया सेन निर्देशक रितुपर्णो घोष की एक फिल्म में साथ-साथ नजर आएंगी. दोनों बहनें रवीन्द्र नाथ टैगोर के उपन्यास नौका डूबी पर आधारित फिल्म में अभिनय करेंगी. उपन्यास के चरित्रों में फेरबदल कर घोष फिल्म को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं. उन्होंने व्यावसायिक फिल्मों को ध्यान में रखकर किरदारों में फेरबदल किया है.
दरअसल उपन्यास में भी दो बहनों का चरित्र है लेकिन वे कभी एक दूसरे से नहीं मिलती हैं. फिल्म के बारे में राइमा ने बताया कि दर्शक इस बात को तैयार ही नहीं होंगे कि मैं और मेरी बहन पर्दे पर एक साथ नजर नहीं आएं. रिया के साथ काम करने को लेकर राइमा काफी उत्साहित हैं.