scorecardresearch
 

स्मिता को बेहद पसंद करते थे राज बब्बर, शादी रचाने के लिए छोड़ा था घर

राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से दूसरी शादी की थी. इसके लिए उन्हें खूब पापड़ बेलने पड़े थे. स्मिता की मां इस शादी के सख्त खिलाफ थीं और नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी की शादी, राज बब्बर से हो जो पहले से ही शादीशुदा थे और पिता भी थे.

Advertisement
X
स्मिता पाटिल संग राज बब्बर
स्मिता पाटिल संग राज बब्बर

Advertisement

राज बब्बर वो नाम जिसने अभिनय और पॉलिटिक्स की फील्ड में सफल पारियां खेलीं. पहले थियेटर और फिर फिल्मों के माध्यम से उन्होंने शानदार एक्टिंग का नमूना पेश किया. वे अपनी डायलॉग डिलिवरी के लिए जाने गए. राज का जन्म 23 जून, 1952 को आगरा में हुआ था. स्मिता पाटिल के साथ उनका रिलेशनशिप चर्चा में रहा. आइये जानते हैं राज बब्बर के बारे में कुछ बातें.

राज बब्बर का रुझान अभिनय की तरफ बचपन से ही था. उन्होंने आगरा कॉलेज से अपने स्नातक की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद वे दिल्ली आ गए. दिल्ली में उनका रुझान रंगमंच की ओर हुआ और उसके बाद साल 1975 में उन्होंने देश के प्रतिष्ठित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया. यहां पर उन्होंने मेथड एक्टिंग की बारीकियां सीखीं.

View this post on Instagram

Advertisement

#saturday #special 🔥 a legendary happy birthday to the suave gentleman / handsome beast on my right!.. & a legendary happy birthday in advance! (one day in advance to be more specific) to the suave gentleman / handsome papa beast on my left! happy birthday @anubhavsinhaa happy birthday cap!.. love you long time! ❤️🔥🙏🏽

A post shared by prateik babbar (@_prat) on

राज बब्बर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो फिल्म ‘आज की आवाज' में काम करते वक्त राज बब्बर और स्मिता पाटिल की नजदीकियां बढ़ीं. इस दौरान इन दोनों का अफेयर शुरू हुआ, लेकिन स्मिता की मां ने उनके और राज को रिश्ते को नकार दिया था. राज बब्बर की पहली शादी नादिरा बब्बर से हुई थी और उन्हें एक बेटा और बेटी भी थे.

1986 में राज बब्बर ने घर छोड़कर स्मिता से शादी की थी. स्मिता ने 28 नवंबर 1986 को बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म दिया था. उसी साल 13 दिसंबर को स्मिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कुछ साल पहले स्मिता की याद में राज बब्बर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था- "जब तुम गई थीं तब तुम सिर्फ 31 साल की थीं... लेकिन हमेशा अपने अनुभवों की सीमा के बहुत आगे खड़ी मिलीं... जीवन में सब कुछ बहुत जल्द जी लिया. तुम्हारी अनुपस्थिति पर अब भी यक़ीन नहीं होता."

Advertisement

बता दें कि राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने साल 2019 में शादी कर ली है. बेटे की शादी में राज काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने जमकर डांस भी किया.

Advertisement
Advertisement