13 दिसंबर को स्मिता पाटिल की डेथ एनिवर्सरी थी. स्मिता 80 के दशक की सिनेमा में अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं. बुधवार को उनके पति राज बब्बर ने उन्हें याद करते हुए ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा.
उन्होंने लिखा- आज 31 साल हो गए ... जब तुम गयीं थीं तब तुम सिर्फ 31 साल की थीं ... लेकिन हमेशा अपने अनुभवों की सीमा के बहुत आगे खड़ी मिलीं ... जीवन में सब कुछ बहुत जल्द जी लिया ...
तुम्हारी अनुपस्थिति पर अब भी यक़ीन नहीं होता ...
आज 31 साल हो गए ... जब तुम गयीं थीं तब तुम सिर्फ 31 साल की थीं ... लेकिन हमेशा अपने अनुभवों की सीमा के बहुत आगे खड़ी मिलीं ... जीवन में सब कुछ बहुत जल्द जी लिया ...
तुम्हारी अनुपस्थिति पर अब भी यक़ीन नहीं होता ... pic.twitter.com/km0Fe0IMFe
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) December 13, 2017
स्मिता ने 28 नवंबर 1986 को प्रतीक बब्बर को जन्म दिया था. जन्म के दौरान ही उन्हें कुछ समस्याएं हो गई और उन्होंने 13 दिसबंर को दम तोड़ दिया.
स्मिता पाटिल से की थी राज बब्बर ने दूसरी शादी, झेलनी पड़ी थी आलोचना
फिल्म 'भीगी पलकें' के सेट पर राज और स्मिता की मुलाकात हुई थी. दोनों में प्यार हो गया. हालांकि दोनों के रिश्ते से स्मिता की मां खुश नहीं थी. राज उस समय शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे आर्य और जूही थे. राज ने नादिरा को छोड़ स्मिता से शादी कर ली. राज के इस फैसले से पूरी इंडस्ट्री हिल गई थी.
राज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि नादिरा के साथ खराब रिश्तों की वजह से मैं स्मिता के साथ प्यार में नहीं पड़ा था. ये बस हो गया. नादिरा समझदार थी. उसने मेरी फीलिंग्स को समझा.
स्मिता पाटिल ही नहीं ये नायिकाएं भी कम समय में दुनिया छोड़ गईं
स्मिता पाटिल के निधन के बाद राज ने नादिरा से फिर शादी कर ली.