एक और स्टार किड की सिलवर स्क्रीन पर एंट्री हो रही है. राज कपूर के नातिन आदर जैन को आदित्य चोपड़ा जल्द लॉन्च करने वाले हैं.
कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा कहते हैं, 'आदर की मां रीमा मेरी फैमिली फ्रेंड है और मैंने इन बच्चों को अपनी आंखों के सामने बढ़ता देखा है. करण जौहर की फिल्म के लिए कास्टिंग करते समय मैं अरमान और आदर के पीछे भागता रहता था. मैंने आदर से कहा था कि मैं तुम्हारी एक वीडियो बनाना चाहता हूं जिसमें तुम सिर्फ बात कर रहे हो. वीडियो में वो बहुत चार्मिंग और क्यूट लगा. आदर में शशि कपूर की एनर्जी है. मैंने वो वीडियो आदित्य चोपड़ा को दिखाया और उन्होंने कहा कि जब भी कोई अच्छा प्रोजेक्ट उसके लायक होगा हम उसे चांस देंगे.'
रणबीर कपूर की बहन ने भी इंस्टाग्राम पर यह न्यूज कंफर्म किया.