scorecardresearch
 

राज कपूर के नातिन आदर जैन की हो रही है बॉलीवुड में एंट्री

राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे आदर जैन जल्द ही आदित्य चोपड़ा की फिल्म में नजर आएंगे.

Advertisement
X
आदर जैन
आदर जैन

Advertisement

एक और स्टार किड की सिलवर स्क्रीन पर एंट्री हो रही है. राज कपूर के नातिन आदर जैन को आदित्य चोपड़ा जल्द लॉन्च करने वाले हैं.

कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा कहते हैं, 'आदर की मां रीमा मेरी फैमिली फ्रेंड है और मैंने इन बच्चों को अपनी आंखों के सामने बढ़ता देखा है. करण जौहर की फिल्म के लिए कास्टिंग करते समय मैं अरमान और आदर के पीछे भागता रहता था. मैंने आदर से कहा था कि मैं तुम्हारी एक वीडियो बनाना चाहता हूं जिसमें तुम सिर्फ बात कर रहे हो. वीडियो में वो बहुत चार्मिंग और क्यूट लगा. आदर में शशि कपूर की एनर्जी है. मैंने वो वीडियो आदित्य चोपड़ा को दिखाया और उन्होंने कहा कि जब भी कोई अच्छा प्रोजेक्ट उसके लायक होगा हम उसे चांस देंगे.'

रणबीर कपूर की बहन ने भी इंस्टाग्राम पर यह न्यूज कंफर्म किया.

Advertisement

 

The next super star has arrived!!!! 😘😘😘 All the best baby bro Aadar Jain love you Rima Bua @aadarjain @rimosky

A photo posted by Riddhima Kapoor Sahni (@riddhimakapoorsahni) on

 

Advertisement
Advertisement