scorecardresearch
 

ऋषि कपूर ने किया पिता राज कपूर को याद, किया इमोशनल ट्वीट

शोमैन राज कपूर का कल  95वा जन्मदिन था. उनके जन्मदिन पर बेटे ऋषि कपूर ने एक खास ट्वीट किया . ऋषि कपूर अपने पिता को लेकर काफी इमोशनल हैं इसलिए उनकी याद में ऐसे पोस्ट शेयर करते रहते हैं.

Advertisement
X
ऋषि कपूर और राज कपूर
ऋषि कपूर और राज कपूर

Advertisement

हिंदी सिनेमा में शोमैन के नाम से मशहूर राज कपूर का कल 95वां जन्मदिन था. बॉलीवुड में वैसे तो कई एक्टर आए और गए लेकिन राज कपूर ने सभी के दिल में एक अलग जगह बनाई. मेरा नाम जोकर, श्री 420 और बरसात जैसी फिल्मों में काम करने वाले राज कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई सम्मान अर्जित किए. उन्हे भारत सरकार ने 1971 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गय़ा. साल 1987 में उन्हे दादा साहेब फाल्के अवार्ड भी दिया गया.

ऋषि कपूर ने राज कपर के लिए किया खास ट्वीट

अब उनके 95वे जन्मदिन पर उनके बेटे और एक्टर ऋषि कपूर ने एक स्पेशल मेसेज शेयर किया था. ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था  ' हैप्पी बर्थडे डैड, हम आपको हमेशा याद रखेंगे'. इस ट्वीट के साथ ऋषि कपूर ने राज कपूर की आइकॉनिक फिल्म 'मेरा नाम जोकर' की एक तस्वीर भी शेयर की थी. तस्वीर पर लिखा था 'कल खेल में हम हो न हो, गर्दिश में तारे रहेंगे सदा, भूलोगे तुम भूलेंगे वो'.

Advertisement

अब ऋषि कपूर का अपने पिता राज कपूर की तरफ प्यार किसी से छिपा नहीं है. ऋषि कपूर इससे पहले भी कई बार अपने पिता राज कपूर को लेकर इमोशनल हो चुके हैं. वो अपने ट्विटर हैंडल उनसे जुड़ी कुछ ना कुछ यादे शेयर करते ही रहते हैं.

धर्मेंद्र ने भी किया याद

वैसे राज कपूर के जन्मदिन पर उन्हे एक्टर धर्मेंद्र से भी बधाइयां मिली. धर्मेद्र ने एक ट्वीट कर राज कपूर को याद किया. धर्मेंद्र ने लिखा था  'राज कपूर साहाब स्वर्ग में आपका जन्मदिन खुशियों से बीते. आपको हमेशा याद रखा जाएगा'. इस ट्वीट के साथ धर्मेंद्र ने अपनी राज कपूर के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में राज कपूर धर्मेंद्र को कुछ बताते दिख रहे हैं.

वैसे बताते चले राज कपूर के जन्मदिन पर सिर्फ ऋषि कपूर ही नहीं बल्कि उनके करोड़ों फैंस भी उन्हे काफी याद किया और ट्रिब्यूट दिया.

Advertisement
Advertisement