गूगल ने भारतीय सिनेमा के शोमैन राज कपूर की 90वीं जयंती पर रविवार (14 दिसंबर) का 'डूडल' उन्हें समर्पित किया है. गूगल ने 'डूडल' में राज कपूर की मोस्ट आइकॉनिक फोटो या यूं कहें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'श्री420' के पूरे पोस्टर को जगह दी है. 'श्री420' 1955 में रिलीज हुई थी. इसमें राज कपूर की हीरोइन नरगिस थीं.
'डूडल' पर राज कपूर की जो तस्वीर दिखाई दे रही है, वह उनकी मोस्ट आइकॉनिक फिल्म 'श्री420' की है. इसके अलावा बैकग्राउंड में एक और तस्वीर है, जिसमें राज कपूर और नरगिस दोनों छाता लिए हुए हैं. 'श्री420' में राज कपूर ने राज नाम किरदार निभाया था.
राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था. राज कपूर की फिल्मों के कई गीत बेहद लोकप्रिय हुए, जिनमें 'मेरा जूता है जापानी' (श्री 420), 'आवारा हूं' (आवारा), 'जीना यहां, मरना यहां' (मेरा नाम जोकर) बेहद मशहूर हैं. उनका निधन 1988 में हुआ था, तब वह 63 साल के थे.