बॉलीवुड में फिलहाल ब्रेकअप का मौसम चल रहा है और इसी कड़ी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम भी जुड़ गया है. खबरों की मानें तो राज और शिल्पा जिन्होंने हाल ही में अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया था, अब अलग होने जा रहे हैं.
लेकिन राज कुंद्रा ने इन सारी बातों को महज एक अफवाह बताया है. Pinkvilla.com के अनुसार, राज ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ये सारी अफवाहें तब शुरु हुई जब शिल्पा ने अपने फ्रैंड्स को ये कहना शुरु किया कि मेरे पास उनके लिए वक्त नहीं है. मैं अपने ऑफिस में एक डील पर दिन के लगभग 20 घंटे काम कर रहा हूं और मेरे पास सांस लेने की फुर्सत भी नहीं है. मैं घर सिर्फ शॉवर लेने जाता हूं.'
राज ने शिल्पा के 41 वें बर्थ डे (8 जून) के लिए कुछ खास प्लान किए और उनका कहना है कि पिछले साल हमने शिल्पा का बर्थडे फ्रैंड्स और फैमिली के साथ मनाया था लेकिन इस बार सिर्फ मैं और शिल्पा इस खास दिन को सेलिब्रेट करेंगे. शिल्पा मेरी प्रिंसेस है और उन्हें खुश रखना मेरा फर्ज है.https://t.co/1kH2yKejsN like seriously?? I better spend more time at home... whoops 1.30 am returning HOME from office 😄✌️
— Raj Kundra (@TheRajKundra) June 1, 2016