शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं. अब वे डांस रियलिटी शो में नजर आ रही हैं. शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. शिल्पा के लिए राज कुंद्रा ने एक खूबसूरत नोट लिखा है, जिसमें अनसुनी बातों की जानकारी दी. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा चैलेंज को स्वीकारते हुए राज ने नोट लिखा और कहा, उन्हें जीवन में शिल्पा के रूप में एक शानदार महिला मिली हैं.
राज ने इंस्टाग्राम पर शिल्पा संग एक खूबसूरत फोटो साझा करते हुए लिखा- "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा चैलेंज के तहत जो कुछ मुझे कहना है वह यह है कि सपने भी हकीकत बन सकते हैं. मैंने उससे उसका दिल मांगा था, लेकिन उसने मुझे अपनी आत्मा तक दे दी. उसके रूप में मेरी जिंदगी में ऊपर वाले ने एक ऑसम वुमन मुझे बख्शी है."
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा एक अपकमिंग फिल्म है. जिसमें सोनम कपूर, अनिल कपूर ,जूही चावला और राज कुमार राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. बता दें इस कैंपेन के जरिए फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है. इसके तहत सेलेब्स और आम लोग अपनी प्रेमिका से जुड़ी कहानियां शेयर कर रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ऐसी है राज और शिल्पा की लव स्टोरी
बता दें कि नवंबर 2009 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने शादी की थी. लवर्स से पहले ये दोनों बिजनेस पार्टनर बने थे और फिर दोनों की कहानी में प्यार परवान चढ़ा. शिल्पा और राज कुंद्रा की पहली मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई थी. जहां राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रैंड S2 के प्रमोशन में मदद की थी.
इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा. दोनों को अक्सर मीडिया के कैमरे में एकसाथ स्पॉट किया जाता था. हालांकि काफी समय तक दोनों एक-दूसरे को बस अच्छा दोस्त ही बताते थे.
कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद नवंबर 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादीशुदा जिंदगी बहुत खुशनुमा चल रही है. दोनों के एक प्यारा सा बेटा वियान राज कुंद्रा भी है.