scorecardresearch
 

राज कुंद्रा को शिल्पा शेट्टी ने लगाया जोरदार थप्पड़, बोलीं- 'औकात में रहो, मेरे पति हो

राज कुंद्रा की सक्रियता का ही कमाल है कि वह फिल्मों में काम नहीं करते और उनके टिकटॉक पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनके पति राज कुंद्रा लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं. शिल्पा के फिल्मों में काम करने के बावजूद राज कुंद्रा ने कभी फिल्म इंडस्ट्री में आने की इच्छा जाहिर नहीं की, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी सक्रीय रहते हैं.

राज कुंद्रा की सक्रियता का ही कमाल है कि वह फिल्मों में काम नहीं करते और उनके टिकटॉक पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. राज कुंद्रा के एक मिलियन फॉलोअर्स होने पर कई सेलिब्रिटीज चौंक गए हैं. राज कुंद्रा भी इससे काफी खुश हैं और उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.

राज कुंद्रा गाने 'न हम अमिताभ, न दिलीप कुमार, न किसी हीरो के बच्चे' पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच शिल्पा शेट्टी भी वहां पहुंच जाती हैं और राज को एक 'थप्पड़' लगाती हैं. इसके बाद शिल्पा कहती हैं, 'औकात में रहो, मेरे पति हो.'

Advertisement

राज कुंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इस प्यार के लिए सभी लोगों का शुक्रिया. टिक टॉक पर 3 महीने में एक मिलियन फॉलोअर्स कैसे? ये मजाक है! शिल्पा.'

View this post on Instagram

Thank you everyone for the love and appreciation 1 million followers on Tik Tok in 3 months Kaisey??? 😁😁 it’s been fun! @theshilpashetty

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9) on

वाराणसी पहुंचीं सारा अली खान, मां अमृता सिंह संग गंगा आरती में हुईं शामिल

कार्तिक को करण जौहर ने भेजी आइसक्रीम, एक्टर ने किया बेचने का फैसला

15 फरवरी 2020 को शिल्पा और राज की बेटी का जन्म हुआ था और 21 फरवरी को उन्होंने बच्ची के आने की खबर दुनियाभर को दी थी. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर बेटी के हाथ की फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उसका नाम समिशा रखा गया है. अब शिल्पा की बेटी 1 महीने की हो गई है.

Advertisement
Advertisement