बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान विज्ञापन जगत के भी बादशाह हैं. उनकी झोली में तमाम बड़े ब्रांड्स के एड शामिल हैं लेकिन इन दिनों वह अपने एक नए एड को लेकर चर्चा में हैं.
हाल ही में शाहरुख ने एक नया मैंगो ड्रिंक एड किया है. इसके कंटेंट को लेकर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और जाने माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने कड़ी आपत्ति जताई है. इसमें शाहरुख हालांकि सिर्फ मैंगो ड्रिंक को पीते नजर आ रहे हैं लेकिन इस एड के बैकग्राउंड जिंगल ने सबको चौंका दिया है. यह जिंगल कुछ इस तरह से शुरू होता है, 'pushita, pullita, hittita, vroomita, movita, shootita, leaveita' और उसके बाद 'aam suckita, lickita….. lickita suckita…' .
राज कुंद्रा एड के इस तरह के कंटेंट से खुश नहीं हैं उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'ये फ्रूटी एड काफी भद्दा है. बच्चे इस बैकग्राउंड स्कोर को कॉपी करने लगे हैं, suck it lick it a. शाहरुख भाई अापने कैसे इस स्क्रिप्ट के लिए हां किया. सचमुच बेस्वाद'
This Frooti ad is
disgusting! Kids copying and singing suck it lick it a. @iamsrk bhai how did u approve this script? Tasteless
literally!
— Raj Kundra (@TheRajKundra) May 3,
2015