श्रीदेवी की मौत से ना सिर्फ एंटरटेमनमेंट इंडस्ट्री बल्कि पूरा देश शोक में डूब गया है. अभिनेताओं से लेकर कई राजनीतिक नेताओं ने एक्ट्रेस की अचानक हुई मौत पर दुख जाहिर किया. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने श्री देवी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा- श्रीदेवी का दुखद निधन, ये भारत की जनता के लिए एक सदमा है.
श्रीदेवी के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, राष्ट्रपति ने लिखा- स्तब्ध हूं
राज ठाकरे के अलावा कई दिग्गज नेता और अभिनेता ट्वीट कर इस घटना पर दुख जाहिर कर रहे हैं. बीजेनी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, भारतीस एक्ट्रेस श्रीदेवी की आकस्मिक मौत से दुखी हूं, इस अदाकारा ने अपनी अदायगी से इंडियन फिल्म इंडस्टी पर गहरी छाप छोड़ी. श्रीदेवी आने वाली पीढ़ियों के लिए रोल मॉडल हैं. भगवान उनके परिवार और फैन्स को इस क्षति को सहने की ताकत दे.
अमित शाह से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी श्रीदेवी के निधन पर शोक जाहिर किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए इस ट्वीट में लिखा, 'प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय और अचानक निधन से दुखी हूं. लंबे करियर में उन्होंने अलग-अलग तरह के यादगार रोल निभाए. मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
Saddened by the untimely demise of noted actor Sridevi. She was a veteran of the film industry, whose long career included diverse roles and memorable performances. My thoughts are with her family and admirers in this hour of grief. May her soul rest in peace: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2018
श्रीदेवी के जाने से सदमे में धर्मेंद्र बोले- बस रोना चाहता हूं
अमिताभ बच्चन ने इस खबर से पहले ट्वीट किया था, न जाने क्यों एक अजीब सी घबराहट हो रही है.
13 साल की उम्र में ही रजनीकांत के साथ अभिनय कर इंडस्ट्री में नई मिसाल पेश करने वाली श्रीदेवी के निधन पर रजनीकांत ने भी ट्वीट किया.T 2625 - न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 24, 2018
I’m shocked and very disturbed. I’ve lost a dear friend and the industry has lost a true legend. My heart goes out to her family and friends. I feel the pain with them #RIPSridev ... you will be missed.
— Rajinikanth (@superstarrajini) February 25, 2018