बॉलीवुड के वरिष्ठ एक्टर और कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके रजा मुराद ने हाल ही में आगरा में ताजमहल का दौरा किया. रजा ने इस दौरान कई तस्वीरें भी खिंचवाई और इन तस्वीरों के बैकग्राउंड में ताजमहल को भी देखा जा सकता है. उन्होंने इस दौरान वहां मौजूद कई फैंस के साथ बातचीत भी कही. उन्होंने कहा कि भारत में एक कश्मीर है, एक ताजमहल है और एक लता मंगेशकर है और उनका परिवार इन सभी के लिए प्रार्थना करता है.
ताजमहल की तारीफ में रजा मुराद ने कही ये बात
इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में रजा मुराद ने कहा कि ताजमहल को सिर्फ प्यार के प्रतीक तक ही सीमित नहीं करना चाहिए. ये एक प्रतीक है उस वादे का जिसे सम्राट शाहजहां ने निभाया था. मुराद ने कहा कि ऐसी कई कविताएं हैं जिनमें ताजमहल की आलोचना की गई है और इसे शाहजहां की फिजूलखर्ची के तौर पर देखा गया है लेकिन इससे कहीं ज्यादा ऐसी कविताएं भी हैं जिनमें ताजमहल की खूबसूरती और उसके महत्व के बारे में बात की गई है.
उन्होंने ये भी कहा कि हर साल ताजमहल को देखने के लिए कई विदेशी पर्यटक भारत आते हैं और ये देश के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल में शुमार है. रजा मुराद के कमेंट्स पर आगरा टूरिस्ट वेल्फेयर चैंबर प्रेसीडेंट प्रहलाद अग्रवाल ने कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि मुराद जी ने जो भी बात कही है, उस बात से भारत के लाखों-करोड़ों लोग सहमत हैं.