फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर कहते हैं कि उनकी आने वाली फिल्म 'राजा नटवरलाल' इमरान हाशमी शैली की फिल्म है. सिद्धार्थ स्टूडियोज, डिजनी यूटीवी के प्रबंध निदेशक हैं. उन्हें इमरान खान अभिनीत अपनी फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं.
सिद्धार्थ ने सोमवार को फिल्म पूरी होने की खुशी में रखी गई पार्टी में कहा, 'यह बिल्कुल इमरान हाशमी शैली की फिल्म है. यदि आप इमरान हाशमी के प्रशंसक हैं तो आपको फिल्म बेहद पसंद आएगी.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. जबसे हमने फिल्म की कहानी सुनी थी, हम तबसे इसके प्रेम में पड़ गए. यह बेहद रोमांचक है और रहस्य से भरपूर है.'
पढ़ें, 'राजा नटवराल' के लिए इमरान हाशमी ने सीखी हाथ की सफाई
सिद्धार्थ ने कहा, 'इमरान इस फिल्म में बिल्कुल उसी किरदार में दिखेंगे, जिसके लिए वो लोकप्रिय हैं और जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. उनकी भूमिका बेहद दिलचस्प है. फिल्म में वह एक छोटे मोटे कलाकार हैं और एक दिन उस मुकाम पर पहुंच जाते हैं, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की होती.'
देखिए, अब इमरान हाशमी के साथ हॉट सीन देंगी ये मोहतरमा
कुणाल देशमुख निर्देशित फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मलिक ने भी काम किया है.फिल्म 29 अगस्त को प्रदर्शित हो रही है.