scorecardresearch
 

पहले वीकएंड में सिर्फ 17 करोड़ कमा पाई इमरान हाशमी की 'राजा नटवरलाल'

इमरान हाशमी और हुमैमा मलिक की शुक्रवार 29 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'राजा नटवरलाल' बॉक्स ऑफिस पर सुस्त नजर आ रही है. फिल्म ने पहले वीकएंड पर महज 17 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Advertisement
X
'राजा नटवरलाल' में इमरान हाशमी और हुमैमा मलिक की जोड़ी है
'राजा नटवरलाल' में इमरान हाशमी और हुमैमा मलिक की जोड़ी है

इमरान हाशमी और हुमैमा मलिक की शुक्रवार 29 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'राजा नटवरलाल' बॉक्स ऑफिस पर सुस्त नजर आ रही है. फिल्म ने पहले वीकएंड पर महज 17 करोड़ रुपये की कमाई की है.

पढ़ें फिल्म राजा नटवर लाल का रिव्यू

'राजा नटवरलाल' को कुणाल देशमुख ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म एक छोटे-मोटे ठग राजा की कहानी है. राजा बदले की भावना से एक पुराने ठग योगी की मदद लेता है. उसका मकसद एक एनआरआई बदमाश वरदा यादव को बर्बाद करना है.

अमूमन इमरान हाशमी की फिल्मों का एक ठोस दर्शक वर्ग होता है. लेकिन इस फिल्म के साथ यह वर्ग भी उनका साथ छोड़ता नजर आया. यही नहीं, पाकिस्तान की टॉप मॉडल हुमैमा मलिक को बड़े पर्दे पर देखने की हसरत भी कोई सरगर्मी पैदा नहीं कर पाई. फिल्म का म्यूजिक एवरेज रहा, जबकि रही सही कसर फिल्म की लंबाई ने पूरी कर दी.

बॉक्स ऑफिस की पिछली रिलीज रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है. कई राज्यों में टैक्स फ्री होने के बावजूद फिल्म दूसरे वीकएंड तक 30 करोड़ के आसपास ही पहुंच पाई है.

पढ़ें फिल्म मर्दानी का रिव्यू

Advertisement
Advertisement