डेटिंग करेगी क्या सिंगल छोरी,
सेटिंग करेगी क्या सिंगल छोरी
खंडाला घुमाऊंगा फोकट में,
लव यू लिखा दूंगा लॉकेट में
सभी को तू वो दिखाना...
फ्लिप योर कॉलर बैक, मूव टु द साइड नाउ
अभी आपने ऊपर जो महान बोल पढ़े, वे हैं इमरान हाशमी की फिल्म राजा नटवरलाल के. इस फिल्म में राजा की रानी बनी हैं खुद अपने मुंह पाकिस्तान की सबसे महंगी एक्ट्रेस कहलाने वाली हुमैमा मलिक.
इस गाने को आवाज दी है बेनी दयाल ने. म्यूजिक है युवान शंकर राजा का. गाना लिखा है इरशाद कामिल ने. कोरियोग्राफी है रेमो की.
फिल्म राजा नटवरलाल जैसा कि नाम से ही जाहिर है ठगी के मुकाबले की दास्तान है. इसमें इमरान और हुमैमा के अलावा केके मेनन. परेश रावल, दीपक तिजोरी भी हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है कुनाल देशमुख ने. राजा नटवरलाल रिलीज हो रही है 29 अगस्त को.
देखिए गाना.....