इमरान हाशमी के फैन्स लम्बे समय से अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. अब वे इमरान को फिल्म ‘राजा नटवरलाल’ में बड़े परदे पर देख सकेंगे. यूटीवी की ‘राजा नटवरलाल’ को कुणाल देशमुख ने डायरेक्ट किया है और इसका ट्रेलर ईद पर रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म ‘किक’ के साथ पहली बार दिखाया जाएगा.
इस फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा परेश रावल, हुमैमा मलिक और के.के. मेनन हैं. ‘राजा नटवरलाल’ की शूटिंग मुंबई, धर्मशाला और केपटाउन में हुई है. कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के इस डार्क हॉर्स को इस अवतार में पहले कभी नहीं देखा गया है. ‘मर्डर’ और उसका सीक्वल, ‘जन्नत’, ‘राज-2’ और ‘डर्टी पिक्चर’ के बाद इमरान हाशमी ने हीरो ऑफ द मासेज के तौर पर पहचान बना ली है. अब देखेंगे इस टैग को लेकर वे कहां तक जाते हैं.