scorecardresearch
 

लॉकडाउन की वजह से फ्रांस में फंसा राजस्थानी बैंड, कोरोना पर गाया गाना

धोद म्यूजिक ग्रुप दुनियाभर में अपने संगीत के जरिए राजस्थानी संस्कृति और परंपरा का प्रचार कर रहा है. इस बैंड के डायरेक्टर रहीस भारती हैं. उनके म्यूजिकल टूर विदेशों में छाए रहते हैं.

Advertisement
X
म्यूजिकल ग्रुप धोद (dhoad)
म्यूजिकल ग्रुप धोद (dhoad)

Advertisement

देश में लगे लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री काम ठप पड़ा है. भारत ही नहीं कई दूसरे देशों में भी लॉकडाउन लगा हुआ है. कई सेलेब्स ऐसे हैं जो अचानक लगे लॉकडाउन की वजह से दूसरी जगह फंसे हैं. इस फेहरिस्त में राजस्थान का एक म्यूजिक ग्रुप भी शामिल है, जो कि फ्रांस में फंसा हुआ है.

विदेश में फंसा राजस्थान का म्यूजिकल ग्रुप

राजस्थान के इस म्यूजिकल ग्रुप का नाम धोद (dhoad) है, जो कि फ्रांस में लगे लॉकडाउन के चलते वहीं फंसा हुआ है. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये म्यूजिक ग्रुप कोरोना सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहा है. धोद बैंड ने पॉपुलर राजस्थानी सॉन्ग पधारो म्हारे देश को कोरोना वायरस से जोड़कर गाया है. गाने के बोल हैं- जाओ कोरोना जी, ना आओ म्हारे देश. म्यूजिक ग्रुप का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

जय भानुशाली ने जरूरतमंदों की मदद करने पर सलमान को सराहा, पारस छाबड़ा पर फिर भड़के

बता दें, धोद म्यूजिक ग्रुप दुनियाभर में अपने संगीत के जरिए राजस्थानी संस्कृति और परंपरा का प्रचार कर रहा है. इस बैंड के डायरेक्टर रहीस भारती हैं. उनके म्यूजिकल टूर विदेशों में छाए रहते हैं.

View this post on Instagram

Rahis Bharti & Amrat Hussain of #DHOAD sended message from France requested Indian Public to stay in home , save your life & your Families . Dhoad is with all friends around the world in this difficult moment . We all are praying will gain victory on this crucial corona virus ! #Stayinhome #Savelife #RahisBharti 🙏🙏 #StayHomeStaySafe #Corona #Amrathussain #Sauvezdesvies #restezchezvous #Coronavirus #Covid19 #DhoadGypsiesofrajasthan Looking forward to see you soon all be positive ! फ्रांस में है जयपुर का #धोद म्यूजिक गु्रप, कलाकारों ने कहा सभी घरों में रहे ! इसी कड़ी में जयपुर के इंटरनेशनल धोद बैंड के कलाकार #रहीस #भारती भी कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के चलते फ्रांस से अपने देशवासियों को जागरूक करने की मुहिम में जुट गए हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री भी पूरी तरह से बंद चल रही है और सभी सितारे घर में एक तरीके से कैद हैं। इस दौरान देश-विदेश के कलाकार खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही लोगों से अपील कर रहे हैं कि पब्लिक प्लेस से दूर रहे। गौरतलब है कि राजस्थान की लोक-संस्कृति की विश्व भर में अमिट छाप छोड़ने वाला #धोद #बैंड 20 सालों में 110 कंट्री में करीब 12 सौ से ज्यादा कार्यक्रम पेश कर चुका है। इस टूर पर उनके साथ में इमरत हुसैन, संजय खान, टीपू खान, मोईनउददीन खां, #मंजू #सपेरा, तंवर लाल, मुंशी, मोहम्मद रमजान, मोहम्मद जफर आदि कलाकार शामिल हैं। जो इन दिनों फ्रांस में रहकर अपने देशवासियों के लिए दुआ मांग रहे हैं। #Dhoadgypsiesofrajasthan #rahisbharti #dhoad #Manjusapera #रहीसभारती 🙏🙏

Advertisement

A post shared by Rahis bharti (@rahis.bharti) on

कैसे शूट हुआ था बीआर चोपड़ा की महाभारत का आइकॉनिक थीम सॉन्ग? जानें

ये म्यूजिक ग्रुप लगातार लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहा है. कोरोना की वजह से धोद बैंड के कई सारे म्यूजिक शोज भी कैंसिल हुए हैं. उनके 26 शोज कैंसल होने की खबरे हैं. बता दें, लॉकडाउन की वजह से सिंगर सोनू निगम भी विदेश में फंसे हुए हैं. वहीं सलमान खान अपने पिता से दूर पनवेल के फार्म हाउस में हैं. मनोज वाजपेयी, दीपक डोबरियाल शूटिंग के लिए उत्तराखंड गए हुए थे. वहीं फंसे हुए हैं. जैकी श्रॉफ अपनी फैमिली से दूर अकेले खंडाला स्थित अपने फार्म हाउस में रहने को मजबूर हैं.

Advertisement
Advertisement